दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के एम.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा का चयन वर्ष 2022–23 के लिए “माई भारत–राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पुरस्कार” हेतु स्वयंसेवक श्रेणी में किया गया है।
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जो विश्वविद्यालय की सेवा भावना, अनुशासन एवं युवा ऊर्जा का प्रतीक है।
अंकुर कुमार मिश्रा, जो ग्राम धनहा उर्फ मल्लूदिह, वार्ड नं. 7, कसया, ज़िला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, को सामुदायिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, "दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि हमारे राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक अंकुर कुमार मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। समाज सेवा, अनुशासन और सामुदायिक दायित्व के प्रति उनका समर्पण एनएसएस की मूल भावना का जीवंत उदाहरण है। यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए सम्मानजनक है, बल्कि हमारे सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंकुर की यह सफलता अन्य युवाओं को भी समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
कुलपति ने अंकुर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रमों के माध्यम से समाजसेवा की यह परंपरा और अधिक सशक्त होगी।
विश्वविद्यालय परिवार अंकुर कुमार मिश्रा को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और सतत सामाजिक योगदान की कामना करता है।
0 Comments