कसौंधन वैश्य कल्याण समिति द्वारा आयोजित महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की चारू चौधरी, उपाध्यक्ष सत्या पाण्डेय पूर्व मेयर, सुधा मोदी समाज सेविका और जया गुप्ता मिसेज गोरखपुर उपस्थित थीं।
कार्यक्रम का आयोजन कसौंधन समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुआ, जिनके साथ विशाल कुमार गुप्ता संगठन मंत्री, गौख गुप्ता महामंत्री, रामप्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष, ज्ञान गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवक और रमेश चन्द्र गुप्ता शोभा यात्रा कोऑर्डिनेटर के रूप में शामिल थे। महिला अध्यक्ष शिखा गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
शोभा यात्रा लाल डिग्गी चौराहे से शुरू होकर धासीकटरा, आर्यनगर, बक्शीपुर और घंटाघर होते हुए हाल्सींगाज कसौंधन पंचायती मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान आरती और प्रसाद वितरण किया गया। महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पावन अवसर को मनाया.
0 Comments