गोरखपुर । रक्षाबंधन त्यौहार पर जिला कारागार गोरखपुर में बंद कैदीयो को बहनो ने राखी बाधी जिसको लेकर जेल प्रशासन नें सभी तैयारियां पूरी कर लिया था,आगंतुकों के बैठने के लिए बाहर कुर्सियां लगाई गई हैं.और जिन बहनों के पास मिठाइयां या अन्य सामग्री नहीं थी. उनके लिए अंदर स्टॉल लगाया गया था. इस बार जेल में बने टेराकोटा की राखियों और नेकलेस का भी प्रयोग किया गया , इसको लेकर जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने दी जानकारी।
0 Comments