Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर जेल में कैदियों के स्वास्थ्य हेतु लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

आज दिनांक 01.06.2025 को डा0 जी.एन. लाल, विशेषज्ञ नाक, कान, गला रोग, नन्दन ई.एन.टी क्लीनिक, कैण्ट थाना रोड निकट फिराक गोरखपुरी चौराहा, गोरखपुर के नेतृत्व में जिला कारागार गोरखपुर में निरूद्ध बन्दियों के स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक डी. के पाण्डेय द्वारा डा० जी.एन.लाल, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भकिया गया। शिविर में डा० जी.एन. लाल, द्वारा कारागार में निरूद्ध कुल 55 बन्दियों को नाक, कान, गला रोग से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज किया तथा दवा भी वितरण किया गया। आकाशवाणी की उद्घोषिका एवं जेल विजिटर श्रीमती अमृताधीर मेहरोत्रा द्वारा डा० जी.एन. लाल, से नाक, कान, गला रोग से सम्बन्धित जैसे साईनस, टौंसिल, मुख के कैंसर, नाक बन्द होना व कान में आवाज गुजना आदि विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछें गये। डा० जी.एन.लाल, ने प्रश्नों का सरल एवं प्रभावशाली जबाव दिया। बन्दियों ने भी उनसे सवाल पूछें, जिसका समुचित जबाव दिया। शिविर में बदलते मौसम के अनुसार नाक, कान, व गला रोगों से बचाव के उपाय भी डा० डा० जी.एन. लाल, द्वारा बताया गया। साथ ही जेल विजिटर श्रीमती अमृताधीर मेहरोत्रा द्वारा महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को ड्राइंग किट (पेसिंल, रबर, स्केच कलर, स्केल) तथा चाकलेट और विस्कुिट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जेल अधीक्षक डी. के पाण्डेय ने डा० जी.एन. लाल, एव अन्य आगन्तुक अतिथि को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कारागार के वरिष्ठ परामर्शदाता डा० विनय राय, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, डिप्टी जेलर कृष्णा कुमारी, हेड जेल वार्डर व जेल वार्डर तथा अन्य कारागार सहकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments