पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ स्टोर डिपो शाखा की मासिक बैठक आज दिनाँक 13.01.2023 को स्टोर डिपो संघ कार्यालय पर हुई. बैठक अध्यक्षता ,शाखा अध्यक्ष मायकल अलेक्जेंडर और संचालन शाखा मंत्री अभय सिंह ने किया. बैठक, मे संघ के शाखा कार्यालय की पर फैली गन्दगी, जल रिसाव, टूटे फर्से, एवं बाधित बिजली आपूर्ति पर केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने गहरा क्षोभ व्यक्त किया तथा डियो प्रशासन से तत्काल कार्यालय व्यवस्था ठीक कराने की मांग किया.कहा स्टोर डिपो का सौन्दर्यीकरण कार्य सराहनीय है.परंतु पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के कार्यालय की सुरक्षा, सुन्दरता और सुविधाओं पर डिपो प्रशासन द्वारा अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे संघ कार्यालय में गोरखपुर के बाहर से आने वाले पदाधिकारियों को भी परेशानी हो रही है । महामंत्री बजरंगी दुबे ने डिपो में बाहर से समान लेने वाले कर्मचरियों को वार्ड से डिपो मेन गेट तक समान लाने ले जाने में सुविधा के लिए बैट्री लिस्टर उपलब्ध कराने, महिला कर्मचारियों के लिए कामन रूम, डिपो कैंटीन में कर्मचारियों के जलपान की बेहतर व्यस्था , एवं पुराने जर्जर शौचालयों के जगह, नये शौचालयों को बनाने की ओर उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक/ डिपो गोरखपुर का ध्यान दिलाने पर जोर दिया गया ।
इस सम्बन्ध में 16/123 को उप सामाग्री प्रबन्धक/डिपो गोरखपुर को संघ द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा।
भारतीय रेलवे के राष्ट्रीय मंत्री श्री जे पी गुप्ता ने डिपो में साफ सफाई और पार्कों के सुंदरी करण कार्य पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते डिपो प्रशासन की सराहना की । बैठक सर्व सम्मति से दिनांक 16.01 2023 को जन संपर्क करने का निर्णय लिया गया । स्टोर डिपो की उपरोक्त बैठक में केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री Ravindra Kumar Pandey, और गोंडा जंक्शन (गाड़ी प्रकाश) से गोरखपुर डिपो में कार्य से गोरखपुर आए संघ पदाधिकारी लखनऊ मण्डल के सहायक मण्डल मंत्री, संजय सिंह, कार्यालय मंत्री गोंडा स्टेशन शाखा दिनेश कुमार, एवं शाखा कोषाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सहित अन्य शाखा पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
0 Comments