Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रेलवे की संपत्तियां खरीदने और बेचने वालों का हमेशा विरोध करेगा PRKS :- विनोद राय

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर आवश्यक मीटिंग हुई महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी सहित और भी कालोनियों को लगातार तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । फाटक दरवाजे जंगले निकाले जा रहे हैं टेंडर हो चुका है । इसका विरोध करने के लिए पदाधिकारियों ने आवश्यक बैठक किया कुछ इस शहर के व्यवसायियों ने टेंडर डाला है यह रेलवे कर्मचारियों के ऊपर और रेल के ऊपर खतरा मंडरा रहा है पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा रेल की संपत्ति बेचने वाले और खरीदने वाले के विरोध में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ उस कालोनियों पर खड़ा रहेगी महामंत्री विनोद राय के साथ सभी पदाधिकारियों ने कहां हम लोग रेल की जमीन ना बेच जाए इसके लिए हर लड़ाई में साथ देने के लिए तैयार रहेंगे जल्द ही टेंडर खुलने वाला है किसी को टेंडर मिल जाएगा लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ पूरा विरोध करेगी राज्य सरकार ने यह जमीन रेलवे को दिया था आम जनता के लिए सहूलियत के लिए की रेल चलेगी सरकार चलाएगी और आम जनता को लाभ होगा आज रेलवे प्राइवेट लोगों को टेंडर दे कर के कम पैसे में बेचने का काम कर रही है इसका पूरा विरोध करेगा भारतीय रेलवे पर गोरखपुर में जो जमीन खरीदने वाले उनका जमकर विरोध करेगी चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया गया है कि जब अपनी रोजी-रोटी को बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और खरीदने वालों को भी भगाने का काम किया जाएगा  पहले जितने लोग रेल कालोनियों में रहते थे उनको जर्जर आवास दे कर के भगा दिया गया है पूरे पूर्वोत्तर रेलवे के आवास के छत छू रहे हैं दीवाल खराब हुई है नालिया कब  हैं सफाई का काम बंद है उसके बावजूद केवल अब रेलवे की जमीन बेच रहे हैं लोग और उसके फाटक लोहे को बेच कर के पल्ले को बेच करके अपनी कमाई कर रहे हैं इसको तत्काल रोका जाए नहीं तो आंदोलन जिस जगह को  बेचा जा रहा है वहीं पर प्रदर्शन होगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा बैठक में एके सिंह ऐसी अवस्थी रामकृपाल शर्मा देवेंद्र प्रताप यादव राजन सिंह युवा नेता देवेश सिंह अंशुमन पाठक जुझारू नेता दीपक चौधरी कर्मठ नेता कुलदीप मनी ईश्वर चंद्र विद्यासागर निशांत यादव राजेंद्र प्रसाद भट्ट विक्रम जी के श्रीवास्तव जयप्रकाश सिंह लक्ष्मी श्रीवास्तव आरडी सिंह सतीश श्रीवास्तव विजय पाठक नागा शर्मा अश्वनी जी मदन चौबे उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments