Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डॉ संजय निषाद ने अमित शाह से की मुलाकात , दिया बधाई और निमंत्रण , बनाई आगामी चुनाव की रणनीति

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ( मत्स्य ) डॉक्टर संजय निषाद ने आज नई दिल्ली में माननीय मंत्री अमित शाह के आवास पर एक औपचारिक मुलाकात की ।
 मुलाकात के दौरान खलीलाबाद के सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद भी मौजूद रहे ।

मुलाकात का मुख्य उद्देश्य बधाई और आमंत्रण माना जा रहा है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में " निषाद राज पार्क " निर्माण की स्वीकृति देने पर  डॉक्टर संजय निषाद  और अमित शाह ने एक दूसरे को बधाई दी । इसी के साथ आगामी 31 अगस्त 2022 को श्रृंगवेरपुर में होने वाले कार्यक्रम विमुक्ति दिवस में आने के लिए डॉक्टर संजय निषाद ने अमित शाह को आमंत्रण भी दिया ।
यह पहला मौका नहीं है जब डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने अपने किसी कार्यक्रम में अमित शाह को बुलाया हो । अमित शाह के करीबी माने जाने वाले डॉक्टर संजय निषाद अपने सभी बड़े कार्यक्रमों में यही प्रयास करते हैं कि अमित शाह की उपस्थिति बनी रहे ।

जिस तरीके से डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद समुदाय के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपनी पार्टी से जोड़कर एक बड़े वोट बैंक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं , उसे देखते हुए अब हर चुनाव में निषाद वोट बैंक को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है ।
माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान डॉक्टर संजय निषाद ने आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी और निषाद वोट के लिए आश्वस्त करते हुए कहा है कि छोटा भाई, बड़े भाई का साथ कभी नहीं छोड़ेगा ।
आगामी चुनाव में निषाद पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के साथ विजय दिलाने का काम करेगी ।

Post a Comment

0 Comments