Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सर्राफा व्यापारी के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन

रवि गुप्ता
---------------
आज दिनांक 02.07.2022, गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कुशीनगर थाना पटेरवा के नरायणपुर कोठी बाजार में सराफा व्यापारी जयराम वर्मा की हत्या में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी, लूट एवं हत्या के पर्दाफाश में हो रही हीलाहवाली को लेकर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृतव में मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश में चारो तरफ अराजकता फैला हुआ है अपराधी कानून से बेखौफ होकर निरन्तर हत्या, लूटपाट है कर रहे हैं विगत 06 जून को सराफा व्यापारी जयराम वर्मा थाना पटेरवा नरायणपुर कोठी, कुशीनगर की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लूू जी पिछले 25 दिनों से अनशन पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं किन्तु प्रशासन द्वारा अब तक इस घटना का कोई खुलासा नहीं किया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई जिससे जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ऐसे घटना की निन्दा करते हुए गिरफ्तारी एवं पर्दाफाश की मांग करती है। यथाशीघ्र मांगों पर विचार नहीं हुआ तो न्याय के लिए सड़क पर उतरकर न्याय के लिए संघर्ष होगा।
ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, अनुराग पाण्डेय, महेन्द्र मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, प्रभात चतुर्वेदी, आयुष्मान पाठक, प्रभात पाण्डेय, देवेन्द्र निषाद धनुष, मुस्तफा अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments