रवि गुप्ता
-------------
भारत विकास परिषद द्वारा 27 जून को परिषद् के संस्थापक आदरणीय डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती से लेकर 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस पखवाड़े के अंतर्गत सेवा के विभिन्न कार्यों में से एक कार्यक्रम " गोवंश हेतु चारे एवं पानी की व्यवस्था" को सुबह 10 बजे "गोविंद गौशाला" पर आयोजित किया गया।
भारत विकास परिषद द्वारा 27 जून को परिषद् के संस्थापक आदरणीय डॉ सूरज प्रकाश जी की जयंती से लेकर 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस पखवाड़े के अंतर्गत सेवा के विभिन्न कार्यों में से एक कार्यक्रम " गोवंश हेतु चारे एवं पानी की व्यवस्था" को सुबह 10 बजे "गोविंद गौशाला" पर आयोजित किया गया।
जिसमे *विवेकानंद शाखा* के दायित्वधारी एवं सदस्य उपस्थित हो कर हरा चारा, गुड़ तथा चना, गायों को खिलाकर गौ-सेवा के इस पुण्य कार्यक्रम के सहयोगी बने।
इस अवसर पर शाखा के संरक्षक सूर्यनाथ सिंह , डॉ दंपति कुमार सिंह, शंकर ओझा , श्रीमती गीता सिंह , प्रांत संगठन सचिव मधुसूदन पांडेय , उदय प्रताप मणि त्रिपाठी , श्री राम सागर पांडे , दिलीप सिंह की उपस्थिति रही। गौशाला के व्यवस्थापक ऋषी देव यादव के अतिरिक्त अंकुर ओझा , चंद्र प्रकाश एवं धर्मदेव का सहयोग भी मिला।
0 Comments