Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर PRKS का प्रदर्शन

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर विनोद राय के नेतृत्व में स्टेशन गेट मेन रोड पर प्रदर्शन हुआ। कर्मचारीयो के समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई।आर डी आई के कर्मचारियों फिटर ग्रेड । , टेक्नीशियन कर्मचारियों से रनिंग रूम में वेयरर का काम लिया जा रहा है। उन कर्मचारियों को खाना बनाना, , सब्जी काटना, रोटी बनाना और कुक का काम लिया जाएगा। इस पर कर्मचारि बहुत दुखी हुए नौकरी में आने के बाद जिस विभाग में ड्यूटी दी जाती है जिस ट्रेड में ड्यूटी दी जाती है उस कार्य को करने के बाद प्रशासन को ऐसा काम  लेना नही चाहिए। बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। कर्मचारी अपनी समस्या से अवगत नहीं करा पाते हैं। क्योंकि अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को पूर्व पर इतना दबाव बना दिया गया है की अपनी समस्या अपने अधिकारी से बताने में डर रहे हैं। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में, रेलवे के नियमों को ताक पर रखकर कर बोर्ड की गाइडलाइन को अनदेखी करके कार्य कराया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया। वाराणसी मंडल में तमाम टिकट चेकिंग स्टाफ को रोजाना वाराणसी में बुलाया जाता है । और उनको डांट फटकार दिया जाता है। लेस अर्निग पर दबाव बनाया जा रहा है। जबकि सभी कर्मचारी कंडक्टर हो चुके हैं एसी कोच बढ़ गए हैं, गाड़ियों में टिकट चेकिंग स्टाफ के कमी के कारण पूरी गाड़ियां चेक नहीं हो पा रही है। और वाराणसी मंडल के कमर्शियल के अधिकारी के समक्ष सुपरवाइजर द्वारा गलत इंफॉर्मेशन दे कर वाराणसी डिवीजन में गोरखपुर से भेजा जा रहा है। टेलीफोन पर एक बात भी हो सकती है,लेकिन केवल परेशान करने के नियत से और कुछ अनैतिक लाभ के लिए ऐसा किया जा रहा है। जिसका पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ विरोध करता है। 
वाराणसी डिवीजन में कर्मचारियों का उत्पीड़न हो रहा है। कमर्शियल डिपार्टमेंट मनमानी कर रहा है । सुपरवाइजर लोगो के गलत इंफॉर्मेशन से अधिकारी परेशान कर रहे हैं। जबकि अधिकारी किसी कर्मचारी को नहीं जानता है। पता यह भी चला है कुछ सुपरवाइजर कमर्शियल डिपार्टमेंट के अधिकारी के तमाम सहयोग में लगे हुए हैं , कर्मचारियों को एकतरफा परेशान किया जा रहा है।
 महामंत्री विनोद राय ने कहा रेलवे सी यू जी फोन पर सारे अधिकारियों को फोन उठाना चाहिए, रिकॉग्नाइज यूनियन फेडरेशन  या रजिस्टर्ड यूनियन या किसी भी कर्मचारी का फोन उठाना चाहिए। कर्मचारी हो या अधिकारी समस्या को सुनना चाहिए । और उचित निदान करना चाहिए ऐसा मनमानी पूर्वोत्तर रेलवे पर कभी नहीं हुआ था। जिस प्रकार का वाराणसी मंडल के कमर्शियल डिपार्टमेंट  में हो रहा  है । इस बात को फेडरेशन को भी बता दिया गया है ।आगे कर्मचारियों को परेशान करना बंद नहीं किया गया तो प्रूफ के साथ आंदोलन किया जाएगा। और सार्वजनिक किया जाएगा। जब कमर्शियल के अधिकारी व्यक्तिगत किसी को जानते नहीं है , नीचे के सुपरवाइजर के कहने पर उत्पीड़न कर रहे हैं । महामंत्री विनोद राय ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कर्मचारियों को द्वेष भाव से ना देखें मुखिया के तरह से देखें। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने सभी कर्मचारियों से भी अनुरोध किया है रेल की आय को बढ़ाने के लिए जी जान लगा दें। और साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने मांग किया है की  टिकट चेकिंग स्टाफ को बढ़ाया जाए। ताकि रेल की छवि और अच्छी हो आय अच्छी हो।
 प्रदर्शन में देवेंद्र प्रताप यादव संगठन मंत्री केंद्रीय, मनोज द्विवेदी ,ओपी सिंह, हरिमोहन जी, विक्रम जी, दीपक चौधरी , ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह, पीयूष दुबे, कुलदीप बनी, रामकृपाल शर्मा, सहायक महामंत्री मृत्युंजय द्विवेदी, सुग्रीव सिंह, निशांत यादव, अंशुमन पाठक, जुझारू नेता कौशल कुमार जी,  कृष्ण मोहन मिश्रा, राकेश, जय प्रकाश सिंह, विजय पाठक, लक्ष्मी जी, सतीश जी, प्रमोद शर्मा, अल्बर्ट पीटर, राजेश,  जयसवाल, राजेश पांडे, दीपक पांडे, योगेंद्र पाल, एवम अन्य कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments