पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर आज महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में ज्वलंत मुद्दों पर मीटिंग हुई मीटिंग में रामकृपाल शर्मा जी ने मुद्दों को उठाते हुए रेलवे की जमीन कब्जा हो रहा है मकान जर्जर स्थिति में पड़ी हुई है सफाई का काम नहीं हो पा रहा है यहां तक कि रेलवे हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों की पोस्ट खत्म कर दी गई हॉस्पिटल मैं सफाई के लिए दिक्कत हो रही है कर्मचारी के कमी के कारण इस पर देवेंद्र प्रताप यादव ने सहमति जाहिर किया दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं क्योंकि रेलवे कर्मचारी या अधिकारी हूं सभी को रेलवे हॉस्पिटल की सुविधा लेनी है इस नाते रिटायर्ड कार्यरत सभी को आवश्यकता है हॉस्पिटल की हॉस्पिटल की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए महामंत्री विनोद राय से लोगों ने कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर पर और महामंत्री एनएफआईआर से वार्ता करके जल्द से जल्द हल कराया जाए वहीं पर एक डॉक्टर के बारे में चर्चा करते हुए डॉ अनिल यादव के बारे में रेलवे हॉस्पिटल पेशेंट और उनके परिजनों ने शिकायत किया कि डराने का काम डॉक्टर साहब सही जवाब नहीं देते हैं लोगों को उल्टा पुल्टा बात करते हैं इसका निदान कराया जाए कौशल किशोर जी ने कहा प्रशासन क्यों नहीं सभी कार्यों को सही तरीके से करा रहा है एक तरफ कर्मचारियों को कम किया जा रहा है और कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है महामंत्री विनोद राय ने बैठक में बताया पूर्वोत्तर रेलवे पर समस्याओं के बारे में महामंत्री एनएफआईआर को पत्र लिखकर के अवगत कराया गया है तमाम पहला रेलवे कर्मचारियों का ज़ी डीसी के अंतर्गत प्रमोशन लगभग 3 साल से नहीं हो पा रहा है बातम सीनियारिटी पर ट्रांसफर पर कर्मचारियों को ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है और मैचुअल ट्रांसफर पर पारदर्शिता नहीं किया जा रहा समय से नहीं किया जा रहा है लोको पायलट को अनफिट होने के बाद मिनिस्ट्रियल में नहीं किया जा रहा है रेलवे कालोनियों का सभी छत्र बेकार हो गया है वाराणसी मंडल में ट्रांसफर करके कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है प्रशासन मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्य पदों पर पदस्थापित कर करके सभी सभी लोगों को परेशान किया जा रहा है मान्यता प्राप्त संगठन के दबाव में तमाम रूल के खिलाफ आवास आवंटन ट्रांसफर पोस्टिंग प्रमोशन में धांधली प्रशासन द्वारा किया जा रहा है गर्मी के महीने में चेकिंग स्टाफ को बढ़ाया जाना चाहिए और इस समय में ट्रांसफर पोस्टिंग करके गाड़ियां एडमंड चल रही है एक आदमी पूरी ट्रेन को लेकर के चेकिंग स्टाफ जा रहा है तमाम ट्रेनों में ऐसा देखा गया है प्लानिंग करके इस समय कमाई का समय है रेल को आगे बढ़ाने में आए मदद मिलेगा गर्मी के महीने में तमाम एसी खराब हो गए जहां पर भी कंप्यूटर लगा हुआ है कूलर चल नहीं रहे हैं कर्मचारी परेशान है कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है रेलवे की जमीनों पर प्राइवेट के लोगों का कब्जा हो रहा है तमाम रेलवे आवास अनऑथराइज्ड कब्जे में है महामंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी विभागाध्यक्ष और विभागों मांग किया है एक लिस्ट बनाकर के सभी समस्याओं का निदान 1 महीने के अंदर में किया जाए कि रेल कर्मचारियों को दौड़ना ना पड़े पूर्वोत्तर रेलवे में तमाम कॉलोनियों को बेचने के लिए कई बार टेंडर किया जा रहा है रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी और भी तमाम कालोनियों को बेचने की प्रक्रिया चालू है ओने पौने दाम पर बेचने का काम किया जा रहा है टेंडर को आमंत्रित करने में गुपचुप से किसी को करके कम पैसे में देना चाहती है सरकार महामंत्री ने कहा रेल को बेचने वाले के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है रेल कर्मचारियों को अपने पास पर रिजर्वेशन कंफर्म नहीं मिल पा रहा है कैसे वह ट्रेवल करेंगे उस पास का महत्व क्या है रेलवे बोर्ड और महामंत्री को अवगत कराया गया इसका निदान जल्द से जल्द कराया जाए कर्मचारियों को बर्थ मिले ताकि पास का सदुपयोग हो सके अंत में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन को अवगत करा कर के समस्याओं को हल कराया जाए अन्यथा आंदोलन को तेज कर किया जाए बैठक में देवेंद्र प्रताप यादव रामकृपाल शर्मा राजेंद्र प्रसाद भट्ट कुलदीप मनी दीपक चौधरी शयम द्विवेदी विक्रम जी सुग्रीव सिंह ओपी सिंह अंशुमन पाठक कौशल किशोर जी सतीश चंद अवस्थी दिनेश तिवारी मदन चौबे राजेश सिंह राकेश श्रीवास्तव जय प्रकाश सिंह और तमाम पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments