Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सहकार भारती गोरखपुर इकाई की बैठक संपन्न

सहकार भारती गोरखपुर जनपद की कार्यकारिणी के गठन के संबंध में एक बैठक पीपीगंज में  Dr स्वेता सिंह, कृषि वैज्ञानिक द्वारा  आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि Dr अजीत श्रीवास्तव ,  उद्यान वैज्ञानिक थे एवम अध्यक्षता श्रीमति स्वेता सिंह ने की। बैठक में करीब 38 लोगों में 22 महिलाओं की भागीदारी रही। बैठक में मुख्य रूप से  जय चंद जायसवाल,प्रदीप जायसवाल    , आशीष कुमार, अरविंद मौर्य, अष्ठभुजा   जायसवाल उपस्थित थे। बैठक भारत माता ,लक्ष्मण राव इनामदार के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन ,सहकार मंत्र, सहकार गीत, सहकार भारती के बारे मे जानकारी , न स्वयं सहायता समूह गठन,विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने,विपरण पर विस्तृत चर्चा के बाद समापन मंत्र के साथ संपन्न हुआ। बैठक को श्री निवास सिंह,  मीनाक्षी राय,अरुण कुमार सिंह, Dr  स्वेता सिंह एवम Dr  अजीत श्रीवास्तव ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments