पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर संघ कार्यालय मे केंद्रीय संगठन मंत्री/ मंडल अध्यक्ष डी के तिवारी की अध्यक्षता में एवं संयुक्त महामंत्री/ मंडल मंत्री आर पी भट्ट के नेतृत्व एक बैठक हुआ
इस अवसर पर मंडल मंत्री / संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां की रेलवे बोर्ड ने दिनांक 21 मई 2022 को महाप्रबंधक को संबोधित पत्र में आदेश दिया है कि जो नान सेफ्टी के रिक्त पद है उसमें 50% पद सरेंडर किया जाए एवं बोर्ड को सूचित किया जाए यह सीधे-सीधे आउटसोर्सिंग को तेजी से आगे बढ़ाना है इससे कर्मचारियों की पदोन्नति पूरा पूरा अवरुद्ध होगा और रेल कर्मचारियों की संख्या कम होगी और आउटसोर्सिंग बढ़ेगा रेल की नौकरियों की संख्या घटेगी रेल को निजीकरण के तरफ तेजी से धकेला जा रहा है रेल के सभी फेडरेशन एवं संबंध यूनियनों को एकजुट होकर एक विरोध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करके एक बड़ा आंदोलन करना चाहिए
सरकार को यह बाधय करना चाहिए आंदोलन करके की दिए गए आदेश को वापस ले
इस अवसर पर संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी संयुक्त मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी संयुक्त मंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर विजय पाठक जयप्रकाश सुरेंद्र तिवारी सतीश श्रीवास्तव मदन चौबे सूरज गुप्ता गंगेश प्रसादअल्बर्ट पिटर राजेश जयसवाल अजय गुप्ता अनिल गौतम बृजेश यादव योगेंद्र पाल शशि भूषण सिंह बृजपाल सिंह संजीव पांडे अशोक सिंह राजेश पांडे निशांत यादव दीपक पांडे विनोद मिश्रा मनोज शुक्ला कमलेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे
0 Comments