पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने एनएफआईआर के महामंत्री डॉ राघवैया से पूर्वोत्तर रेलवे पर कर्मचारी की समस्याओं को बताया महा मंत्री विनोद राय ने समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारियों को उत्पीड़न सभी विभागों में किया जा रहा है ट्रैक मेंटेनर पॉइंट्स मैन ओवर ड्यूटी करते हुए इस धूप में कार्य कर रहे हैं उसके बाद सुपरवाइजर और अधिकारियों का द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है सबसे निचले कर्मचारियों को जो मेहनत कर रहे हैं उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए उनको हिम्मत देना चाहिए सभी विभाग के कर्मचारियों का प्रमोशन तमाम जगहों पर बाधित है हालाकी कुछ लोगों का किया गया है अभी भी जी डी सी के कर्मचारियों को लगभग ढाई साल हो गया परीक्षा में पास किए लेकिन उनको अभी तक तैनाती नहीं दी गई बार-बार निचले स्तर से लेकर के चेयरमैन तक वार्ता किया गया लेकिन आश्वासन के बाद भी अभी तक उनको प्रमोशन नहीं दिया गया बोर्ड के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अगर नहीं करना था तो वैकेंसी क्यों दिया गया कर्मचारी ईमानदारी से अपनी नौकरी कर रहे हैं दिन प्रतिदिन आए को बढ़ा रहे हैं फिर भी लोगों को ट्रांसफर करके परेशान किया जा रहा है बाटम सीनियारिटी रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार कहीं दूसरी जगह जाने पर ना किया जा रहा है ना स्पेयर भी किया जा रहा है किसी परेशानी के कारण कर्मचारी बॉटम सीनियारिटी पर जाना चाहता है उसको भी नहीं किया जा रहा है मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कमी है फाइलें लंबित पड़ी हुई है भर्ती नहीं हो रहा है जो डी कैटिगराइज हो रहे हैं उनको मिनिस्ट्रियल में किया जाना चाहिए और यह मांग किया गया सभी रेलवे पर कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ हॉलिडे होम में रुकने की व्यवस्था किया जाए नई दिल्ली कर्मचारी रिस्टरूम मैं कर्मचारियों को या उनके परिजनों को आईडी प्रूफ दिखाने पर उनको रहने की व्यवस्था किया जाए कर्मचारियों के पास पर बर्थ कंफर्म करने की व्यवस्था किया जाए क्योंकि कर्मचारियों का पास पर रिजर्वेशन करने के बाद बर्थ नहीं मिलता है तो वह पास बेकार हो जाता है रेलवे कर्मचारियों को दिन प्रतिदिन सुविधाएं दी जा रही हैं कहने के लिए सब कुछ मिलता है प्रैक्टिकली में कुछ भी नहीं हो पा रहा है महामंत्री विनोद राय ने कहा पूरे देश में इसका आंदोलन तेज करना पड़ेगा अन्यथा पूरी रेल पूजी पतियों के हाथ में चली जाएगी महामंत्री एनएफआईआर को सभी बातों से अवगत करा दिया गया है
0 Comments