Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सभी रेलवे दफ्तरों को वातानुकूलित करें महाप्रबंधक :- विनोद राय

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने असामान्य गर्मी और बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए, महाप्रबंधक से मांग किया कि रेलवे के सभी दफ्तरों को वातानुकूलित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सहायक स्तर से लेकर विभागाध्यक्षों के कार्यालय पूरी तरह से वातानुकूलित है और उनके वहां नहीं रहने पर भी चलते रहते हैं, जबकि कर्मचारियों के बैठने के कक्ष और विशेषकर प्रथम तल तो दोपहर में उबलता रहता है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि एक दो घंटे अपने वातानुकूलित कमरे से बाहर आकर इन कक्षों में बैठते तो उन्हें गर्मी की तपिश पता चलती।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने यह दिशा निर्देश जारी कर रखा है, कि सभी विभागों के प्रभारी पर्यवेक्षको के कक्षों को वातानुकूलित किया तथा सभी टाइप थ्री आवासों में वातानूकूल का एक प्वाइंट दिया जाए, लेकिन अभी तक रेलवे बोर्ड के इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है।
 उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस से काम करने की क्षमता बहुत प्रभावित होती है, इसके चलते टारगेटेड काम समय से पूरा नहीं हो पाता है और इस कारण से अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच टकराव बढ़ता है ।
विनोद कुमार राय ने कहा लाखों रूपए खर्च करके रेलवे के कार्यालयों तथा लोको और टिकट चेकिंग के रनिंग रूमों में केंद्रीकृत एयर कूल्ड संयंत्र लगाए गए थे,जो कुछ ही दिनों के बाद हाथी के दांत साबित हुए, रेलवे में ऐसे कामों के जरिए रेल के खजाने की लूट हो रही, इसकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
इस समय जितने भी वाटर कूलर काम चलाने के लिए कार्यकर्ताओं में लगाए गए हैं वो कबाड़ की हालत में है।
उन्होंने मांग किया कि जल्द से जल्द रेलवे के मुख्यालय के कर्मचारी आकर्षणों को वातानुकूलित किया जाए। मीटिंग में एके सिंह मनोज द्विवेदी ओपी सिंह कौशल कुमार हरिमोहन दीपक विक्रम अंशुमन पाठक कुलदीप मनी आरभट्ट ईश्वर चंद राजेंदर जयप्रकाश निशांत यादव रामेश्वर उपाध्याय कृष्ण मोहन दीपक चौधरी और कर्मचारी उपस्थित रहे


Post a Comment

0 Comments