पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ की एक आवश्यक बैठक दिनांक 23/4/2022 को प्रेम कार्यालय पर दोपहर 1 बजे श्री विशेश्वर राय की अध्यक्षता प्रारम्भ हुई.
बैठक में भारतीय मजदूर संघ के 20 वे अधिवेशन चेन्नई पारित प्रस्तावों पूर्व राष्ट्रीय संगठनहमंत्री डी के चक्रवर्ती ने विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुंए दिनांक 24.04.22से 30.12.22 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय सम्पर्क सप्ताह जैसे. रेलवे क़ो रण नितिक क्षेत्र घोषित कराना, आउट सौरसिग, ठेकेदारी, संविदा कर्मचारी, फिक्स टर्म कर्मचारियों क़ो यूनियन की सदस्य बनने का अधिकर दिलाना , कर्मचारियों के बढ़ते कार्य बोझ से बढ़ रहे अवसाद और हो रही आत्महत्याओं पऱ रोक लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना, 18 माह का फ्रिज डी ए एरियर का भुगतान , सरकारी संशथनों के निजीकरण / निगमीकरण पऱ रोक आदि एवं सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ द्वारा दिनांक 03.05.22 से 06.05.22तक मनाये जाने वाले पुरानी पेंशन लागू करो की और एन पी एस रद्द करो राष्ट्रीय मांग के आंदोलन के रूप रेखा तैयार कराया.. बैठक में महामंत्री जेपी गुप्ता, सहायक महामंत्री बजरंगी दूबे, संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी, कार्यालय मंत्री, कामेश्वर दूबे, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पाण्डेय,कार्यध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पी के सिंह व ,रीता मिश्रा, एवं मंडल राजेश सिंह, राम कृपाल यादव, अजीत शाही, , ज्ञानेद्र त्रिपाठी, मायकल अलेकजेंद्र, अभय सिंह, और वरिष्ठ नागरिक संघ के राधे कृष्ण, भरत सिंह, एस के पाण्डेय, एस एन तिवारी, वाल्मीकि शर्मा,जटा शंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे.।
0 Comments