जिनके वोटर कार्ड नहीं बने हैं या जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें अब चिन्ता करने की जरूरत नहीं, वोटिंग के दिन आप अपनी 2 फोटो व फोटो लगा आईडी प्रूफ ले कर पोलिंग बूथ पर जाएं तथा फार्म नंबर 7 भरें जो कि बूथ पर उपलब्ध होगा तथा वोट डालें. कृपया शेयर जरूर करे, वक़्त कम है जितना दम है लगा दो कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ, कुछ लोगो को तुम जगावो ।
0 Comments