Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का स्वागत करते हुए सौंपा ज्ञापन

पूरोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, ने महामंत्री जे पी गुप्ता के नेतृत्व मेंआज दिनांक  05.03.2022  को रेलवे बोर्ड के चेयरमेन  विनय कुमार तिवारी  क़ो गुलाब पुष्प देकर स्वागत
 
करते हुए  उनको आठ सुत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । संघ द्वारा वार्ता के दौरान  सभी  रेल कर्मचारियों क़ो पुरानी पेंशन  स्कीम ( OPS)  में लाने एवं  रात्रि कालीन ड्यूटी  करने वाले  सभी  रेल कर्मचारियों क़ो बिना किसी सीलिंग के रात्रिड्यूटी भत्ता भुगतान व रनिंग कर्मचारियों के  टूल बॉक्स की पुरानी व्यवस्था  जारी रखने की मांग  की गयी  इसके साथ साथ   रेलवे से आप्रेन्टिस  किये सभी  अभ्यर्थीयों क़ो रेल सेवा में लेने की मांग क़ो भी जोरदार ढंग से उनके समक्ष रखा गया ।ज्ञापन देने वाले   संघ प्रतिनिधि मंडल में संजय त्रिपाठी संगठन मंत्री, मंडल मंत्री मुख्यालय, आर यल दास,  केंद्रीय कार्यालय मंत्री  कामेश्वर दूवे, जोनल मंत्री बजरंगी दूबे,अध्यक्ष कैरेज  शाखा  अजीत शाही  मंडल परामर्श  दात्री समिति के सदस्य  भारत सिंह एवं  यस के पान्डेय आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments