अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव जेबी महाजन एवं शिक्षा विभाग की सचिव अनीता अग्रवाल के द्वारा वर्चुअल संवाद के माध्यम से कई राज्यों के स्वच्छाग्रही सरपंच ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से वर्चुअल संवाद के माध्यम से वार्ता की । जनपद गोरखपुर के विकासखंड पिपराइच के ग्राम पंचायत सरंडा की स्वच्छाग्रही सविता शाह से स्वच्छता के क्षेत्र में एवं ओडीएफ तथा ओडीएफ प्लस में उनके द्वारा किए गए कार्यों के संदर्भ में वार्ता की गई तथा स्वछग्रही के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव अरुण बरोका ने किया, तथा हर क्षेत्र में अनेक राज्यों के पदाधिकारियों एवं स्वच्छाग्रही से अपने द्वारा किए गए कार्यों को शेयर किया तथा राज्य की योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के उत्थान एवं उनके स्वावलंबन तथा आर्थिक रूप से मजबूत योग्य शिक्षित तथा व्यक्तिगत तौर पर किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए सराहना की। जनपद में 604 महिला प्रधान निर्वाचित हुई हैं जिनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अनेकानेक कड़ियों को गरीब क्षेत्रों में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों की देखरेख हेतु स्वयं सहायता समूह की 1253 महिलाओं के द्वारा उनकी देखरेख कर उनका प्रतिनिधित्व कर रही हैं जो अपने आप में पंचायती राज विभाग की एक सबसे बड़ी उपलब्धि है जनपद में पंचायती राज विभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 497 महिला सफाई कर्मी है, जिनके द्वारा कोरोना कार्यकाल में भी सैनिटाइजेशन एंटी लारवा का छिड़काव फागिंग इत्यादि का कार्य किया जाता रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 60% महिला परिवारों में शौचालयों की सुविधा से आच्छादित किया गया है जिससे महिलाओं के सम्मान एवं उनकी सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ा है महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान यूज होने वाले सेनेटरी पैड के इस्तेमाल और इस्तेमाल के बाद के भी बारे में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में परफारमेंस ग्रांट योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव विकसित करने हेतु समुदाय आधारित संचालित कार्यक्रम 5 दिवसीय गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई है, जिससे कि सतत विकास का लक्ष्य ग्राम पंचायत स्तर पर पूरा किया जा सके, 8 मार्च 2022 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सरंडा विकासखंड पिपराइच में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर व जिला समन्वयक बच्चा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं से वर्चुअल संवाद के माध्यम हिस्सा बने। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सहयोगी हेरिटेज फाउंडेशन के सदस्य मनीष चौबे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवनींद्र तिवारी खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रंजीत कुमार पटेल आनंद चौहान ग्राम प्रधान अश्वनी पंचायत सचिव संदीप ओ डी एफ दस्ता के सदस्य सहेंद्र सिंह उपस्थित थे।
0 Comments