आज दिनांक 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वन स्टॉप सेंटर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में *"अनंता मेगा इवेंट"* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं जैसे उद्यमी, चेंज एजेंटस, समाजसेवी अथवा समाज की रूढ़ियों/ पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर आगे सफल जीवन यापन करने वाली ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्तर पर पहचान देना एवं ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ विभाग से आशा बहुओं, एनआरएलएम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाएं तथा नेहरू युवा समिति के महिला वॉलिंटियर आदि द्वारा लगभग 125 की संख्या में प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी महोदय श्री विजय किरन आनंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदय श्री देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में से महिला सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योगदान देने वाली 20 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित महिलाओं में से कुछ महिलाओं द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी कार्यक्रम में साझा की गई। नाम - रुबीना सेख पद नाम - IPRP, अतिरिक्त कार्यभार - मास्टर बुक कीपर, संकुल समिति - उत्कृष्ट प्रेरणा समिति पतरा
उपलब्धि - IPRP के रूप मे पतरा क्लस्टर के कुल 16 ग्राम पंचायतो के कुल 22 ग्राम संगठनों से जुड़े 279 समूहों की बेहतर देख रेख I किसी समूह का निसक्रिय ना होना एवं किसी भी समूह की धनराशि NPA ना होना इनके कुशल प्रबंधन को दर्शाता है I 16 ग्राम पंचायत अंतर्गत 22 ग्राम संगठन को एक बेहतरीन सूक्ष्म वित्तीय संस्थान के रूप मे स्थापित स्थापित करने मे अग्रणी भूमिका रही I आज स्थानीय स्तर पर सभी समूह की महिलाओं को उनकी सामान्य एवं आजीविका संबधित जरूरतों हेतू धनराशि उपलब्ध होती है I इसके अतिरिक्त इस क्लस्टर के उत्कृष्ट प्रेरणा संकुल समिति को करोड़ो के टर्नओवर वाली जनपद की पहली लाभप्रद वित्तीय संस्था के रूप मे इनकी सराहनीय भूमिका रही है I
विशेष उपलब्धि - 16 ग्राम पंचायतो के इस क्लस्टर के महिलाओं को काफ़ी हद तक संकुल ने साहूकारिता ऊंचे ब्याज दरो पर कर्ज से मुक्ति दिलाई I इस क्लस्टर के सैकड़ो समूह सदस्यों को ना सिर्फ वित्तीय रूप से जागरूक किया वरन बैंकिंग लेन देन से जागरूक किया I राष्ट्रीय ग्राम आजीविका मिशन के प्रमुख लक्ष्य छोटे छोटे वित्तीय संस्थानों का निर्माण जहाँ से महिलाओं को आसानी से सामान्य जरूरतों एवं उनके रोजगार के लिए पैसे उपलब्ध हो सके, उत्कृष्ट प्रेरणा संकुल समिति को आज इनके विशेष प्रयास से उस तरह की संस्था का निर्माण हुआ I आज समूह की महिलाएं अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए किसी साहूकार के पास नहीं जाती I अपने प्रस्तावों के साथ संकुल आती है और उनसे सस्ते ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध होता है I इनके विशेष प्रयासों से आज इस क्लस्टर मे बेहतरीन महिलाओं की टीम कार्य कर रही है जो ना सिर्फ अपने सामाजिक स्थिति मे बदलाव कर रही है बल्कि दुसरो के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत कर रही है l एक छोटी सी उम्र मे समाज के लिए उदाहरण बन जाना खुद मे अनुकरणीय एवं सराहनीय है I इनकी ब्यक्तिगत लगन एवं योग्यता इस बात से साबित होती है कि ये समूह सदस्य से अपने सफर की शुरआत करने वाली ग्राम संगठन बुक कीपर, मास्टर बुक कीपर और आज मिशन मे IPRP के रूप मे कार्यरत है I कई जगहों पर इनके द्वारा प्रशिक्षण का कार्य निस्वार्थ भाव से किया जाता है I अपने कार्य को ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया जाना भी अनुकरणीय और सराहनीय है I आज अपने कार्यों एवं उपलब्धियों एवं अपने सराहनीय प्रयासों के कारण इस क्लस्टर मे राष्ट्रीय ग्राम आजीविका मिशन की ब्रांड अम्बेसडर है I राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है I इसके अतिरिक्त कुछ महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय से संबंधित कविता एवं गीत के माध्यम से अपने विचारों को रखा गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय तथा विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा अपने विचारों से उपस्थित सभी महिलाओं को प्रेरित किया गया। वहीं मोनिका गोरखपुर के एक ऐसे गांव से आती हैं जहाँ महिलाओं को पल्लू मे रहकर सिर्फ घर का काम करने भर की आज़ादी है परंतु इन्होंने 34 वर्ष की उम्र में घर के बढ़ रहे खर्चों एवं जिम्मेदारियों के निभाने के लिए ना केवल अपने घर समाज अपितु अपने पति तक की रूढ़ीवादी सोच को बदल कर स्वयं एवं अपने साथ की कुछ अन्य महिलाओं को बाहर निकल कर कमाने हेतु जागरूक किया एवं उन सभी के घर से निकल कर कुछ कर दिखाने का जज्बे ने आज उन्हे घुघट से निकल अपने घर परिवार के लिए कुछ कर दिखाने को प्रेरित किया l आंगन बाड़ी मंजू देवी ब्लॉक खजनी द्वारा भी अपने व्यक्तिगत संघर्ष तथा उससे लड़कर ना केवल खुद के लिये बल्की अन्य महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वालंबन के लिये निरंतर प्रयास के अनुभव के सबके समक्ष बताया गया l इसी क्रम में आंगन बाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद स्वयं तथा अपने परिवार को संभाला और आंगन बाड़ी कार्यकत्री के रूप में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं l
उल्लेखनीय है कि जनपद गोरखपुर में महिलाओं के कल्याण व उत्थान हेतु विभाग द्वारा संचालित घंटाघर स्थित राजकीय महिला शरणालय, प्रतीक्षा बालिका आश्रय गृह खोराबार, जंगल एकला गुलरिहा स्थित प्रोविडेंस होम शिशु, आसरा विशेष विद्यालय (कैम्पियरगंज), गोकुल धाम ओल्ड एज होम ( बड़गो) में लगभग 93 बालिकाएं एवं 111 महिलाएं आवासित है जिन्हें विभाग द्वारा समस्त मूलभूत सुविधाएं निः शुल्क प्रदान की जाती है । इसके अतिरिक्त आसरा विशेष स्कूल एवं प्रोविडेंस होम मुख्य रूप से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित किया जाता है ।महिला कल्याण के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर का सुभारम्भ 8 मार्च 2016 को किया गया l वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर में बी आर डी मेडिकल कलेज में 100 न वार्ड के निकट संचालित है l वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रकार पीड़ित महिला को एक ही छत के नीचे सारी सुविधायें दिये जाने का प्रावधान है l जिसमें काउंसिलिंग.5 दिवस का अल्पवास, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, मेडिकल आदि की सुविधा दी जाती है l वर्तमान में वन स्टॉप सेंटर में लगभग 5000 केसेस मे सफलता पूर्वक कार्य किया हैl
0 Comments