विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान रहमतनगर ,और बंसराज यादव स्मारक इंटर कॉलेज बैजनाथपुर में चल रहे विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान रहमतनगर ,के बी0एड0 सत्र 2020-22 के छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाओं का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । इस प्रशिक्षण के समापन समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रम के साथ बच्चो को प्रोत्साहित करने वाली प्रस्तुतियां भी दी गयी। इसमें बिभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ चमन कुमार राय कार्यक्रम की अध्क्षयता सोना देवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्री मति महिमा यादव जी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवक्ता निखिल पांडेय एवं श्री मति अर्चना त्रिपाठी जी की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन जान्हवी चौहान एवं अजय मेहरोत्रा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेश तिवारी,श्रेयांश शर्मा,रितिका मिश्रा, विनोद ,अंकित गुप्ता ,प्रशांत सिंह,अनामिका शर्मा,रूचि यादव,रत्ना खुशबु ,अंकिता, रश्मि,संगीता प्रकाश,अर्पिता,समरीन,नेहा, अर्चना,प्रियांशी , प्रियम्बदा ,आँचल कन्नौजिया भी उपस्थित रहे।।
इसी प्रकार बंसराज यादव स्मारक इंटर कॉलेज में संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ चमन कुमार राय कार्यक्रम की अध्क्षयता इंटर कालेज की प्रधानाचार्य जी ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात फरमान अंसारी ओम रामेश्वर सानिया तथा अनेकों विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती स्मिता दास एवं विद्यालय के अध्यापक गण की रही। मुख्य अतिथि डॉक्टर चमन कुमार ने विद्यार्थियों को अपना स्नेहाशीष तथा आशीर्वाद प्रदान किया और नित्य सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया तत्पश्चात छात्राध्यापक देवेश तिवारी तथा छात्र अध्यापिका रविता साहनी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ अपना ,अपना शुभाशीष प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन शीला और विद्या ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के आचार्य वेंकटेश, रवि ,महेंद्र पाल ,दिव्या,पूजा,अल्का, प्रियंका मिश्रा, जुबैदा,किरण ,प्रियंका यादव,अनुराधा,नेहा,शिवानी,शिवांगनी, शालीनी,संगीता ,प्रियंका चौरसिया,विद्या,शीला, खुशबू, नीतू,सोनी,काजल,राकेश, संदीप,नागेश ,अतुल,अमित,शिवम ,प्रिया एवं समस्त छात्र छात्रा तथा प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments