पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ए के सिंह जो आज एन एफ आई आर की 234 वी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए महामंत्री विनोद कुमार राय एणवं रमेश मिश्रा के साथ अमृतसर में मौजूद हैं,ने बताया कि इस आंदोलन में शामिल होने के लिए पूरे देश से रेलवे कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि एन एफ आई आर के महामंत्री डा एम राघवैया के नेतृत्व में नेशनल पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए अमृतसर की सड़कों पर भारी संख्या में केंद्र, राज्य और असंगठित क्षेत्र के मजदूर सड़कों पर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते उतरे।
होटल संजोग के सभाकक्ष आज 234 वीं केंद्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करते हुए फेडरेशन के महामंत्री डा एम राघवैया ने कहा कि केंद्र में आरूढ़ मोदी जी के नेतृत्व वाली एन डी ए सरकार जन विरोधी एवं कारपोरेट परस्त है,जो रोजाना देश के मजदूरों और मध्यम वर्ग पर आधात कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज देश के सार्वजनिक उपक्रमों में ग्रुप सी और डी के लगभग सात लाख पद रिक्त हैं, जो इस सरकार की नौजवानों को स्थाई एवं सम्मानजनक रोजगार देने की नितियों के खिलाफ है।
डा राघवैया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जो बातें अपनी सभाओं में कहते हैं वो कितना सच और झूठ है उसका आंकलन आप सब लोगों को करना है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो लोगों के हाथ से काम छीन ही नहीं रही काम खत्म भी कर रही है, यह हमारे पुरूखों के लोक कल्याणकारी सरकार मंशा को समाप्त करने जैसा है।
डा राघवैया ने कहा कि इस देश में अच्छे दिन केवल मोदी जी के ही आए हैं बाकी आम लोगों के गुरबत और दुश्वारियों के दिन तो वैसे ही
है, प्रधानमंत्री के जुमले मंच से आम आदमी के घर कब उतरेंगे पता नहीं।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एन एफ आई आर के जोनल सेक्रेटरी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे इम्पलाइज चार्टर का पालन नहीं किया जा रहा है, यदि ये चार्टर ठीक से लागू हो जाएं तो अधिकांश समस्याओं का समाधान समाधान हो जाएगा।
उन्होंने ने कांटा वालो के गुड्स गार्ड में समयबद्ध चयन में की जा रही हीलाहवाली की और फेडरेशन का ध्यान आकृष्ट किया और प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।
महामंत्री विनोद कुमार राय ने ट्रैकमेंटनरो की सेवा शर्तों को बेहतर बनाने, उत्पीड़न रोकने , गैंग हट में दैनिक आवश्यकता की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात उठाया।
उन्होंने वातानुकूलित स्कोर्ट के कर्मचारियों के ओवर टाइम तथा यात्रा भत्ता को समय से भुगतान करने की बात कही।
उन्होंने रेलवे आपरेशन थियेटर और शल्य क्रिया में सहायक स्टाफ के ग्रेड पे 4200 देने के लिए स्वास्थ एवं वित्त मंत्री से संवाद करने की मांग किया।
विनोद कुमार राय ने रेलवे लैंड डेवलपमेंट प्राधिकरण के जरिए रेलवे की जमीनों को भू माफियाओं को बेचने की मुखालिफत करने की मांग किया।
उन्होंने रेलवे के स्कूलों को बंद कर सिनेमा हाल और माल बनाने का विरोध किया, रेलवे के अस्पतालों को बचाने की बात को विनोद कुमार राय ने पुरजोर तरीके से किया।
विनोद कुमार राय ने रनिंग स्टाफ के लाइन बाक्स के मामले को उठाते हुए ट्राली बैग की व्यवस्था को समाप्त करने कि मांग रखी।
उन्होंने लोको पायलट्स के पदो को सरेंडर करने का भी विरोध किया।
संघ के प्रवक्ता ए के सिंह ने कहा कि इस समय की सबसे बड़ी मांग रेलवे में गुप्त मतदान है, जिसे केंद्र सरकार लगातार टाल रही है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक मात्र मंशा रेलवे को टुकड़ों टुकड़ों में बेचना है, क्यों कि सरकार यह जानती है कि अगर चुनावों में कोई मजबूत मजदूर संगठन जीत कर आ गया तो रेलवे को बेचने में बहुत दिक्कत आएगी।
उन्होंने सतर्कता संगठन द्वारा अपनी सीमाओं से बाहर जाकर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न का मामला उठाया और टिकट चेकिंग स्टाफ के एंट्री ग्रेड को 2800 करने तथा 4800 ग्रेड पे देने की मांग किया।
ए के सिंह ने पूर्वोत्तर रेलवे पर समय समय पर पीआरकेएस द्वारा किए जा रहे आंदोलन और उससे मिली सफलता से अवगत कराया।
उन्होंने ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड के साथ हुई मिटिंग के व्यौरे से भी सदस्यों को अवगत कराया।
0 Comments