Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भरत शाखा सहारा एस्टेट गोरखपुर में मनाया गया उल्लास पूर्वक होली मिलन कार्यक्रम


गोरखपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं । भारतीय परंपरा को जीवित रखने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी इससे अछूता ना रहा ।
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जगह-जगह पर होली मिलन कार्यक्रम को पारंपरिक और सौहार्दपूर्ण ढंग से अनुशासन के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में गोरखपुर के सहारा स्टेट के अंदर लगने वाली भरत शाखा के कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रमुख लोगों के दिशा निर्देशन में संघ स्थान पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया ।
 सर्वप्रथम परम श्रद्धेय भगवा ध्वज को नमन करने के बाद भारत माता की जय कारों के साथ परम आदरणीय गुरुजनों को नमन करते हुए होलीका उत्सव के महत्व को बताया गया फिर बड़े ही अनुशासित ढंग से एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम को संपन्न कराया गया और लोगों को संदेश भी दिया गया कि आधुनिकता की दौड़ में हमें अपने रीति रिवाज और परंपराओं को कदापि नहीं अनदेखा करना चाहिए।  जो त्यौहार मनाने के तरीके बनाए गए हैं उन्हीं के अनुरूप ही मनाया जाए । बहुत ज्यादा हुड़दंग करके या त्योहारों पर शराब पीकर या अश्लील गानों के साथ होली का उत्सव मनाना बेहद शर्मनाक है । इससे भारतीय परंपरा छवि धूमिल होती है ।

Post a Comment

0 Comments