पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि दल महाप्रबंधक कार्मिक /पूर्वोत्तर रेलवे के कार्यालय के समक्ष तय योजना के तहत पुरानी पेंशन योजना के पक्ष में तथा नेशनल पेंशन योजना के विरुद्ध एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैया के आह्वान पर पूर्वोतर रेलवे कर्मचारी संघ पूरे पूर्वोत्तर रेलवे पर दिनांक 14 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक धरना प्रदर्शन का आयोजन करता रहेगा और प्रसाशन पर दबाव बनाएगा कि वह कि रेलवे कर्मचारियों को जिनकी नियुक्ति 2004 के उपरांत हुई है को पुरानी पेंशन योजना के तहत रखें ,ताकि कर्मचारी के सेवानिवृत्त के बाद गारंटीड पेंशन योजना पा सके। महामंत्री ने आगे बताया कि भारत के कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की महत्ता को समझते हुए तथा कर्मचारियों के सुरक्षित सेवानिवृत्त को सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। महामंत्री ने यह भी बताया कि नई पेंशन योजना एक मार्केटिंग रिस्क पर निर्भर होती है जो कर्मचारियों को किसी बात की कोई गारंटी नहीं दे पाती । कर्मचारी जो 60 वर्ष तक रेल हित में अपना सेवा समर्पण करता है सेवानिवृत्त के बाद एक सुनहरा गारंटीड जीवन ना मिल सके इससे दुखदाई कुछ नहीं है । आज के इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महामंत्री विनोद राय के साथ कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, संयुक्त महामंत्री ए के सिंह, मुख्यालय मंडल के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला, मंडल मंत्री ए सी अवस्थी, मंडल मुख्यालय के कार्यकारिणी अध्यक्ष बीपी मिश्रा, मुख्यालय मंडल के संयुक्त मंत्री कौशल कुमार जी ,यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के दीपक चौधरी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गंगेश पी राजवंशी, कुलदीप मानी त्रिपाठी , डीजल लॉबी गोरखपुर के शाखा मंत्री ओ पी सिंह, अध्यक्ष विक्रम जी कार्यकारणी अध्यक्ष दयाशंकर चौधरी मुख्यालय मंडल लेखा विभाग के मंडल अध्यक्ष केएम मिश्रा मोनू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments