गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला व उनकी पत्नी प्रीती शुक्ला ने शहर विधानसभा के कई मुहल्लों में भाजपा प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जननसंपर्क किया। इस दौरान सांसद व उनकी पत्नी ने मतदाताओं से सीएम योगी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
राप्ती नगर के वार्ड नंबर सात में जनसंपर्क के दौरान सांसद ने कहा कि सीएम योगी पहली बार शहर विधान सभा से चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्रवासियों को लिए यह गौरव की बात है।यह मुख्यमंत्री की सीट है। पिछले पांच सालों में गोरखपुर को बहुत कुछ मिला है। एम्स,फर्टिलाइजर,आयुष विश्वविद्यालय सहित कई उपलब्धियां शहर को मिली हैं।अब जनता की बारी है कि सीएम योगी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर दोबारा मुख्यमंत्री बनावे।
जनसंपर्क के क्रम में ही सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने शहर विधानसभा के हजारीपुर,सिंधी कॉलोनी,गोरखनाथ सहित कई क्षेत्रों में लोगों से सीएम योगी के पक्ष में मतदान की अपील की।
राप्ती नगर में आयोजित कार्यक्रम में बृजेश सिंह छोटू,अमित पाण्डेय,पंकज मणि,सुनील मौर्य,दिनेश श्रीवास्तव ,मनोज दूबे,आकाश श्रीवास्तव,उपेन्द्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments