गोरखपुर में विधान सभा चुनाव
छठे चरण में तीन मार्च को होना है। ऐसे में प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रचार में लगे । सोमवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने पिपराइच विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक महेन्द्र पाल सिंह के पक्ष में प्रचार किया। सांसद रवि किशन ने पिपराइच विधानसभा के कई गांवो में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि योगी सरकर में उत्तर प्रदेश की उत्तम प्रदेश के रुप में पहचान हुई है।विकास के नए किर्तिमान स्थापित हुए हैं। सुशासन की स्थापना हुई है। दोबारा योगी सराकर बने इसके लिए आप सभी को कमल निशान पर अपना मत देना होगा। भाजपा के शासन काल में हर क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, रोजगार, क़ृषि, उद्योग,पर्यटन सहित तमाम क्षेत्रों में देश ने विकास किया है। मुख्यमंत्री ने पिपराइच विधान सभा के विकास का सदैव ध्यान रखा है। विधानसभा के विकास के क्रम को जारी रखने के लिए योग्य एवं कर्मठ भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं।
गोरखपुर के पिपराइच विधनासभा क्षेत्र के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने आमजन से उन्हें दोबारा जीताने की अपील की । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुशासन, कानून का राज स्थापित किया है। प्रदेश के तीव्र विकास का क्रम बना रहे इसके लिए योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना होगा। आप सभी दोबारा सेवा को अवसर अवश्य दे।
पिपराइच विधानसभा के सिक्टौर,नवापार,महराजगंज,गुलहरिया,सरैया,मंगलपुर सहित कई स्थानों का सांसद ने भ्रमण किया
0 Comments