Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अखिल भारतीय विद्वत महासभा के विद्वानों द्वारा व्रत पर्व सूची पत्र का आम जनमानस के बीच हुआ वितरण

आज़ दिनांक १८/३/२०२५ को अखिल भारतीय विद्वत महासभा के विद्वानों द्वारा व्रत पर्व सूची पत्र को आम जनमानस के बीच वितरण किया गया,, सर्व प्रथम पंचांग का वितरण कार्य श्री गोरक्षनाथ मंदिर में उपस्थित पं द्वारिका तिवारी जी को देने से प्रारंभ होकर गीता वाटिका,,साहबगंज, गोलघर, बेतियाहाता, एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्वानों द्वारा पंचांग का वितरण किया गया। लोगों ने अखिल भारतीय विद्वत महासभा द्वारा प्रकाशित पंचांग को महत्वपूर्ण बताया। संस्था के संचालक पं देवेन्द्र प्रताप मिश्र ने कहा कि इस वर्ष वासांतिक नौरात्र दिनांक ३०/३/२०२५ से प्रारंभ हो रही है, और आम जनमानस में नौरात्र में अष्टमी तिथि निशा पूजन को लेकर किसी प्रकार का मतभेद नहीं होना चाहिए इसलिए संस्था ने इस वर्ष विश्व पंचांग से सभी व्रत, पर्व को निरणित किया गया है,, संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल जी द्वारा बताया गया कि इस पंचांग को मात्र एक कैलेंडर न समझे इसको अपने घर का पुरोहित समक्षे,, और इस पर पूर्ण विश्वास करें और उपयोग करें।इसी दौरान आचार्य अंकित मिश्र ने कहा कि इस वर्ष पंचांग में ग्रहण पर विशेष प्रकाश डाला गया है,,लोग ग्रहण को लेकर भी काफी भ्रमित रहते हैं इस वर्ष स्पष्ट रूप से इस पंचांग में बताया गया है। आचार्य अरविंद मिश्र ने कहा कि ये हमारी संस्था निरन्तर जनहित एवं समाज सेवा के लिए कटिबद्ध रहती है। पं नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्वत महासभा से मन से जुड़े हुए हैं और हमेशा किसी भी सामाजिक कार्य के तत्पर रहूंगा। काफी संख्या में विद्वानों मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments