मजदूर संघ जिला इकाई गोरखपुर केभारतीय तत्वाधान मे, आज दिनांक 18.03.2025 को जिला अधिकारी गोरखपुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री बैकुंठ नाथ गुप्ता और संचालन जिला मंत्री संजय त्रिपाठी ने किया साथ ही जिला मंत्री द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को एवं वित्तमंत्री महोदया को भेजने हेतु 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी श्री सिद्धार्थ पाठक महोदय को सौपा गया । इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री बजरंगी दूबे, केंद्रीय कार्यालय मंत्री कामेश्वर दूबे सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे।
भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय कार्यसमिति बैठक दिनांक 10.02.2025 से 12.02.2025 को गुवहाठी मे सम्पन्न हुई बैठक पारित किये गए प्रस्तावों को सभी जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री एवं वित्त मंत्री महोदय को भेजनें का निर्णय लिया गया था।
उपरोक्त निर्णय के अनुपालन मे 6सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है :-
1. EPS-95 की पेंशन न्यूनतम रुपया 5000किया जाये औऱ 5o% महंगाई भत्ता भी दिया जाये । 2. EPF वेतन सीमा रुपया 15000/ - को 21000/- और ESIC की वेतन सीमा रुपया 21000/- को 42000/- हजार बढ़ाया जाये ।
3- सार्वजनिक संम्पत्ति की बिक्री पर रोक लगाई जाये ।
4- बीमा/ वित्तीय क्षेत्र मे 100% विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये।
5- स्कीम वर्कर को सरकारी कर्मचारी के समान वेतन और सामाजिक सुरक्षा दी जाये। 6.असंगठित क्षेत्र हेतु पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई जाये।
उक्त कार्यक्रम में, रेलवे से बजरंगी दूबे, जे पी गुप्ता, कामेश्वर दूबे,रवींद्र कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार यादव
,अभय कुमार सिंह,पीसी दूबे, श्री कांत सिंह ,देवीदयाल,पन्नेलाल, सुनील कुमार कन्नौजिया,मोहम्मदअरशदअंसारी, सुबोध कुमार,उमेश कुमार गौड़,अवधेश श्रीवास्तव,बाल्मिकी शर्मा.रोडवेज अरूण कुमार सिंह व चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ऑफिस अनूप कुमार पटवा
यूपी बैंंक से आदित्य कौशिक,बड़ौदा यूपी बैंक से लक्ष्मीकांत शुक्ला जीवन बीमा निगम से बद्रीश शुक्ला, बी यम चौबे निर्माण संगठन, अशोक कुमार सहित सैकड़ो संघ कार्यकर्त्ता कार्यक्रम मे उपस्तिथ रहे ।
0 Comments