पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ की बैठक संघ कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने की । पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ द्वारा महा प्रबंधक महोदया का पुष्प गुच्छ एवं पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई उनके सचिव श्री आनंद ऋषि श्रीवास्तव के माध्यम से महामंत्री बजरंगी दूबे के नेतृत्व मे दी गयी संघ कार्यलय पर आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय संगठन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ-2025 दिनांक 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 26 फरवरी 2025 तक चला जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और अमृत स्नान किया । इस प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में से रेल यात्रा के माध्यम से महाकुम्भ मे आने वाले श्रद्धांलुओं की संख्या अधिक रही है. उसमे मे पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक रही है जिसमें गोरखपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, बनारस ,झूसी, प्रयागराज ,रामबाग ,गोंडा, मनकापुर, लखनऊ, मऊ, छपरा, सिवान ,मथुरा ,कासगंज आदि स्टेशनों पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु रेल यात्रियों के आवागमन समुचित प्रबंध पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मठ कर्मचारियों द्वारा कुशल एवं निर्बाध संचालन कुशल अधिकारियों के दिशा निर्देश में किया गया । इस सफल संचालन एवं प्रबंधन के लिए इस कार्य में लगे सभी रेलवे अधिकारियों एवम कर्मचारियों का पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ हार्दिक अभिनंदन करता है और बधाई देता है तथा आशा करता है कि भविष्य में भी पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारी,कर्मचारी इसी प्रकार का सफल संचालन करते रहेंगे
बैठक में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यालय प्रमुख डीके चक्रवर्ती संरक्षक भरत प्रकाश सिंह भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधे कृष्ण महामंत्री बजरंगी दुबे रविंद्र पांडे कार्यालय मंत्री कामेश्वर दुबे भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री जेपी गुप्ता सदस्य अजीत शाही अभय सिंह मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव मुरारी कुमार अजीत सिंह राजेश्वर सिंह मुख्यालय मंडल अध्यक्ष राजेश, गौतम शाह, सुमित कुमार बोस, यादव, रंजीत विक्रम सिंह अनिल मिश्रा विकास ओझा एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments