गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन का आज चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें संजीव कुमार गुप्ता लगातार 11वीं बार अध्यक्ष, रामकुमार लाल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष और घनश्याम यादव मंत्री चुने गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव संपन्न कराने हेतु चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अमरनाथ यादव, मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव व प्राधिकरण से विधि अधिकारी अरुण प्रताप सिंह एवम मनीष कुमार तिवारी को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया और इन्हीं की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ ।
अध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन एवम उपाध्यक्ष पड़ हेतु दो आवेदन प्राप्त हुए । अध्यक्ष पद हेतु कुल 125 वोट मिले, जिसमें 69 वोट पाकर संजीव कुमार गुप्ता विजयी रहे । मंत्री पद हेतु घनश्याम यादव, संयुक्त मंत्री पद हेतु दिलीप कुमार और मसूद कलीम, कोषाध्यक्ष पद्धति प्रभु दयाल और संगठन मंत्री हेतु गोपाल यादव को निर्विरोध चुना गया । चुनाव का परिणाम आते प्रत्याशियों के सहयोगियों में हर्षोल्लास का माहौल छा गया। सभी पदाधिकारी ने अपनी विजय को अपने सहयोगियों के नाम किया ।
0 Comments