आज जिला कारागार गोरखपुर में जवाहिर चन्द्रावती ट्रस्ट के सहयोग से बन्दियों को कंबल, स्टवेटर, बच्चों के गर्न सूट, चाकलेट, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ अनुराधा मौर्या उर्फ शालिनी ने कारागार में बन्दियों के अर्थदण्ड को जमा कराने एवं विधिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। ट्रस्ट की अध्यक्ष ने कारागार में चल रहें सुधारात्मक कार्यों में भविष्य में सहयोग किए जाने की बात कही। इस अवसर पर माननीय पूर्व विधायक जी०एम० सिंह (पूर्व राज्य मंत्री), ट्रस्ट के मंत्री धीरज सिंह (सहजनवाँ), अजीत अनरवाल, भारती बनरवाल कला निकेतन शोरूम के मालिक, राश्मि सिंह, सुधांशु सिंह, हर्ष यादव, रामू निषाद, आदि उपस्थित रहें।
माननीय पूर्व विधायक जी०एम० सिंह ने ट्रस्ट द्वारा प्रदान की जा रही मानवीय सेवाओं एवं कारागार में चल रही बन्दी सुधार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण योजनाओं, कारागार की साफ-सफाई की प्रशंसा की उन्होंने गोशाला की व्यवस्था की भी चराहना की। प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार कुशवाहा ने मानवीय एवं सुधारात्मक कार्य के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसपर उपजेलर विजय कुमार एवं अनिता श्रीवास्तव अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments