रक्त की कमी को देखते हुए आज यूथ यूटिल वेलफेयर एसोसिएशन (युवा इंडिया) के तत्वाधान में सर्राफा मण्डल गोरखपुर रजि. के सहयोग से हिंदी बाजार निकट स्थित सर्राफा भवन में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सर्राफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा और मंत्री कृष्णकांत वर्मा जी द्वारा रक्तदान कर किया गया। अध्यक्ष गणेश वर्मा कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। यही नहीं भविष्य में हर 3 महीने में ऐसे ही रक्तदान शिविर के आयोजन किए जाएंगे जिससे कि युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होगी। मंत्री कृष्णकांत ने कहा कि इस नेक पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 37 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। शिविर में एकत्रित रक्त न्यू जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक को भेजा जाएगा, जहां इसका उपयोग गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं और सर्जरी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। इस दौरान मनीष कुमार, अन्नू, अंजलि, खुशबू, राहुल वर्मा, सुशील प्रसन्ना, अभिषेक सिंह आदि मुख्य भूमिका में रहे।
0 Comments