भारत विकास परिषद,गोरक्ष प्रान्त, उत्तर मध्य क्षेत्र -2 द्वारा अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ।अतिथियों के स्वागत के उपरांत वक्ताओं ने अपने विचार रखें। मुख्य वक्ता बिरजू महराज कत्थक कला केंद्र की उपाध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व को समाज के लिए बेहद प्रेरणादायक बताया।अहिल्याबाई ने कम उम्र से ही कठिनाइयों का सामना करते हुए समाज में बदलाव के लिए कार्य किया। वक्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष सुधा मोदी ने कविता के माध्यम से अहिल्याबाई के अदम्य साहस को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया।गोरखपुर शाखा के अध्यक्ष शम्भूनाथ त्रिपाठी ने अहिल्याबाई के जीवन की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों को बताया। बाल वक्ता के रूप में अनुष्का ने अहिल्याबाई के जीवन वृत्त को पढ़ कर सुनाया।गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने ऐसे विचार गोष्ठीयों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक शैवाल शंकर श्रीवास्तव ने किया व संचालन प्रान्त सचिव डॉ दंपत्ति कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी विनय कुमार पांडे,अंकित मोदी, रवि गुप्ता व सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments