मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के छात्र संघ चौराहे स्थित सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बांसगांव विधायक विमलेश पासवान और गोरखपुर महानगर के मेयर मंगलेश श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । मंगलेश श्रीवास्तव, विमलेश पासवान और मैनेजमेंट के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में कैंसर पर विजय पाए हुए लोगों के अलावा कैंसर से जूझ रहे मरीजों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । इस अवसर पर लगभग एक स्वर में मुख्य वक्ताओ द्वारा कहा गया कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है । उसके प्राथमिक लक्षणों की पहचान कर सफल उपचार करके आदमी लंबे समय तक जीवित रह सकता है । विश्व कैंसर दिवस अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा आयोजित एक वैश्विक उत्सव है, जिसका उद्देश्य कैंसर देखभाल में रोकथाम योग्य असमानताओं के अन्याय को समाप्त करने की तत्काल आवश्यकता को उजागर करना है। अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता को बढ़ावा देने के दिन के रूप में, यह एक ऐसी बीमारी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण एकजुट शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जो कोई सीमा या सामाजिक-आर्थिक भेदभाव नहीं जानती।
इस दिवस का उद्देश्य स्पष्ट है कि जनता को शिक्षित करके जीवन बचाना, मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करना, तथा दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों से इस घातक बीमारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करना।
0 Comments