उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित महर्षि देवरहा बाबा राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आगमी दिनांक 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक MEDI-SYN 2023 नामक वार्षिक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है । ये महोत्सव मेडिकल कॉलेज के खेल कूद मैदान, कॉलेज प्रांगण तथा देवरिया जनपद स्तिथ स्टेडियम में सासन तथा प्रशासन के सहयोग से संपन्न होगा ।
इस कार्यक्रम में खेल कूद एवं विभिन्न संस्कृति प्रतियोगिताएं को सम्मिलित किया गया है ।
खेल कूद में आउटडोर गेम्स में क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, लम्बी कूद, तथा इंडोर गेम्स में ई – गेम्स, कैरम, चेस, लूडो, टेबल टेनिस, आदि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य, फैशन शो, निबंध लेखन इत्यादि शामिल है।
मेडिकल कॉलेज की अलिखित प्रथा के अनुसार शैक्षिक वर्ष के समाप्ति पर शीतकालीन महोत्सव का आयोजन किया जाता है । इस कड़ी में देवरिया में भी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य Dr. Rajesh Kumar baranwal के परामर्श एवं मार्गदर्शन एवं सांस्कृतिक और खेल कूद कमिटी के तत्वाधान में Dr. Jamal Haider, Dr. Pawan Trivedi, Dr. Priyanka Rai, Dr. Shalini Gupta, Dr. Shubham Pandey, Dr. Jayant Rai, Dr. Pranshu pandey तथा समस्त शिक्षक गण के निर्देशन में सम्पन्न होगा।
इस MEDI-SYN 2023 का आयोजन मुख्यत 2021 बैच के छात्र एवं छात्राएं कर रहे है।
0 Comments