Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर में रोजगार सृजन केंद्र का भव्य उद्घाटन


गोरखपुर, रवि गुप्ता

स्वालंबी भारत अभियान के अंतर्गत सहकार भारती एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त  प्रयास से गोरखपुर में रोजगार सृजन केंद्र कार्यालय का उद्घाटन सुभाष जी ( प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) द्वारा किया गया ।
 माननीय प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से 11 संगठनों को भागीदारी दी गई है । गोरखपुर में स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से यह कार्यालय खोला गया है । सिंगाड़िया गैस गोदाम गली में ग्लोबल वेल्डिंग ट्रेनिंग एवं टेस्ट सेंटर पर एक भव्य कार्यक्रम के साथ इस  कार्यालय का उद्घाटन हुआ ।
ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर के स्वामी अरुण सिंह स्वयं युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, यथासंभव  लोगों को रोजगार दिलाने में प्रयासरत रहते हैं।
 यह कार्यालय सरकार के कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से ट्रेनिंग एवं सभी जानकारी देकर युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार के लिए मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से तैयार करेगा ।
कार्यक्रम में रमाशंकर जायसवाल ने कहा कि हमारे देश में सहकारिता के माध्यम से शहर व गांव में पुराने जमाने से कार्य होता आ रहा है । वही कार्य हमें नए ढंग से, सरकार का सहयोग प्राप्त करते हुए करना है, ताकि देश प्रगति की राह पर अग्रसर हो सके ।
अपने उद्बोधन में डॉक्टर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा देश पहले से   गौरवशाली रहा है । लोगों में आपसी सहयोग और व्यवसाय की भावना को जगाने   एवं स्वदेशी सामानों के उपयोग की आवश्यकता है  ।  सरकारी नौकरी की उम्मीद में कौशल का कारण हरण हो रहा है । सरकारी नौकरी कम है अतः हमे आत्मनिर्भर बनना है ।

 सुभाष जी ने कहा कि आज पढ़ाई सिर्फ  सरकारी नौकरी करने की चाहत में की जा रही  है किंतु अब आवश्यकता है कि स्वयं में आत्मविश्वास पैदा की जाए और उसके प्रशिक्षण जानकारी आदि का सहयोग हो और सहयोग से काम किया जाए ।
इस कार्यक्रम में सुभाष जी, डॉ संजीत कुमार गुप्ता रमाशंकर जयसवाल , अशोक शुक्ला, राजेश कुमार शर्मा ,राजेश गुप्ता आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments