जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाउनहाल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजन इकट्ठा होकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी को प्रवर्तन निदेशालय (ई0डी0) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में अनावश्यक घण्टों पूछताछ के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में एस.डी.एम. शिवम सिंह को सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेसजन महात्मा गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहें।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी त्याग की मूर्ति हैं लोग इनके त्याग और बलिदान को देखकर इनकी कसमें भी खाते हैं लेकिन केन्द्र सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है। जांच के नाम पर हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी से सरकार के इशारे पर घण्टों पूछताछ कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है सरकार संकीर्ण मानसिकता की शिकार हो चुकी है। हमारी लोकप्रिय नेता की छवि को धूमिल किया जा रहा है जिसके कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है जिससे कांग्रेसजनों में काफी रोष है। तत्काल इस प्रकरण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कांग्रेसजन इकट्ठा होकर सड़क पर उतरकर संघर्ष करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, जितेन्द्र पाण्डेय, प्रभात चतुर्वेदी, बृजनरायण शर्मा, महेन्द्र मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, निर्मला गुप्ता, धर्मराज चौहान, मनोज यादव, देवेन्द्र निषाद धनुष, धर्मेन्द्र सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मिश्रा, आशीष सिंह, गोपाल पाण्डेय, प्रेमनारायण श्रीवास्तव, एस0पी0 सिंह, रेनू सिंह एडवोकेट, रीना देवी, गीता देवी, अरशद अली, चन्द्रावती, मनीषा देवी, चन्द्रशेखर उपाध्याय, दुर्विजय यादव, मंजू देवी, ऋषिचन्द गुप्ता, पूनम देवी, इलायची देवी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।
0 Comments