नगर आयुक्त अविनाश सिंह के मार्गदर्शन में विगत कई माह से महानगर के समस्त बड़े, मझौले एवं छोटे नाला/नालियों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। नाला सफाई के क्रम में वार्डो में नियमित सफाई के द्वारा भी नालियों आदि की सफाई का कार्य कराते हुए जलनिकासी के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। नाला सफाई अभियान में मिर्जापुर, रसूलपुर, लोहिया नगर, गोलघर, चरगांवा, मियां बाजार, फर्टिलाइजर, हसनगंज, मानबेला, पुराना गोरखपुर, बेतियाहाता, मोहद्दीपुर, महादेव झारखण्डी, पादरी बाजार, महेवा, जाफरा बाजार, हुमांयूपुर उत्तरी में नाला/नाले की सफाई का कार्य किया गया।
इसी के साथ प्रतिदिन सांयकालीन सफाई व्यवस्था के तहत महानगर के समस्त व्यवसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर रात्रिकालीन सफाई का कार्य कराया जा रहा है। व्यवसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर सम्पूर्ण समय स्वच्छता बनी रहे इसके तहत रात्रिकालीन सफाई का कार्य कराया जा रहा है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत सार्वजनिक एवं व्यवसायिक स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई का कार्य कराया गया।
डस्टिंग, फांगिग व सेनिटेशन का कार्य:- मच्छरजनित एवं जनजनित बीमारियों सें बचाव हेतु प्रतिदिवस महानगर में डस्टिंग, फांगिग व सेनिटेशन का कार्य कराया जा रहा है। गोरखनाथ मन्दिर परिसर, माधोपुर, चक्सा हुसैन, झरना टोला, गिरधरगंज, महादेव झारखण्डी परिसर में डस्टिंग, फांगिग व सेनिटेशन का कार्य कराया गया।
0 Comments