Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की समस्याओं के निवारण हेतु प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिला पी आर के एस का प्रतिनिधिमंडल

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जीडीसीए के अंतर्गत सहायक लोको पायलट और तकनिशियन में चयनित रेल कर्मचारियों के पैनल को पूरी तरह क्रियान्वित किए जाने के लिए महामंत्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिला।
विनोद कुमार राय ने कहा कालांतर में रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा डिपार्टमेंटल प्रमोशन का परीक्षा कराई 3 वर्ष लगभग हो गया अभी तक प्रमोशन दीया नहीं गया प्रशासन का कहना है लोको पायलट में अधिक भर्ती हो गई है प्रशासनिक त्रुटि के कारण वास्तविक वैकेंसी से अधिक हो गया है
विनोद कुमार राय ने कहा कि रेलवे   पर,‌ जीडीसीई के तहत होने वाली रिक्तियों को रेलवे के अलावा किसी अन्य से किसी भी हालत में नहीं भरा जा सकता है।
महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि इस संबंध में पीआरकेएस का एक प्रतिनिधिमंडल तत्तकालीन महाप्रबंधक और वर्तमान अध्यक्ष रेलवे बोर्ड से मिला था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि लोको पायलट और तकनिशियन के पदों के लिए जो ग्रुप डी कर्मचारी चयनित हुए हैं उन सब को समायोजित किया जाएगा, लेकिन पूर्रवोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में अभी तक कोई प्रभावी पहल नहीं किया है, जिसके चलते कर्मचारियों में व्यापक पैमाने पर आक्रोष है।
विनोद कुमार राय ने बताया कि आज प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है, कि हमने तकनीशियन के पदों की रिक्तियों का पूरा व्यौरा सभी मंडलों से तलब किया है और शिध्र ही यह मिल जाएगा जिसके सापेक्ष अधिक से अधिक लोग समायोजित कर लिए जाएंगे और सहायक लोको पायलट के संबंध में रेलवे बोर्ड से आग्रह करेंगे की जिन जिन क्षेत्रीय रेलों में रिक्तियां हो इन अभ्यर्थियों को वहां समायोजित कर लिया जाए,  महामंत्री उप  मुख्य कार्मिक अधिकारी नान गजटेड से भी मिले और अनुरोध किए की आज से आगामी एक वर्ष तक होनें वाली रिक्तियों का व्यौरा मगांकर इन अभ्यर्थियों को सहायक लोको पायलट कैटेगरी में समायोजित करने की व्यवस्था करें। उस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन समाधान अवश्य निकालेगा
प्रतिनिधिमंडल में एके सिंह एस सी अवस्थी  कौशल कुमार सिंह, आर पी भट्ट, दीपक चौधरी, कू
कुलदीप मणि, राजकिशोर, अजीत, बाबूराम, रंजीत सत्येन्द्र , रामपूजन , शिवचरण मीना , सीतारम मीनाऔर अतुल सिंह सहित तमाम नेता और अभ्यर्थी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments