पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारियों की एक बैठक हुई जिसमें समस्याओं पर वार्ता हुआ ।महामंत्री विनोद राय सभी कैटेगरी के कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी लिए अपने पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया की सभी कार्यस्थल पर कर्मचारियों से मिल करके उनकी समस्याओं को जाना जाए और प्रशासन के समक्ष रखा जाए और उनका निवारण कराया जाए। बैठक में कर्मचारियों ने बताया की जितनी कालोनियां टूट रही हैं उसमें रहने वालों को क्वार्टर खराब स्थिति में दिया जा रहा है और खाली कराया जा रहा है ।अभी कुछ कर्मचारी रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी में रह रहे हैं अगल-बगल के खिड़की,फाटक तोड़ा जा रहा है वहां के रहने वाले लोग परेशान हो गए हैं ।उनको सही जगह पर आवास नहीं दिया जा रहा है लोग परेशान हैं तमाम क्वार्टर से हैं जो अनऑथराइज्ड रूप से कब्जा है और कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है ।तमाम एसी अटेंडेंट जो तीन तीन दिन चार चार दिन बाहर रहते हैं उनको रेल का आवास नहीं मिल पा रहा है ।दूसरी समस्या तमाम कर्मचारियों का डेथ होने के बाद उनका पेंशन उनका सभी भुगतान नहीं हो पा रहा है। सबसे बड़ी समस्या है ऑनलाइन दवा ऑनलाइन डॉक्टर देखना और रेलवे कर्मचारियों के प्रिविलेज पास पर बर्थ नहीं मिलना। कर्मचारियों को जो सुविधा मिल रही है वह प्रशासन द्वारा नहीं मिल पा रहा है ।ओवरटाइम ,नाइट ड्यूटी लगातार कराया जा रहा है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है ।पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे बोर्ड के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है ।नया नया अपने तरीके का आदेश किया जाता है। जितने कार्य ठेके पर से मरम्मत का हो रहा है वह साल भर के अंदर ही खराब हो जा रहा है उसको देखने वाला कोई भी नहीं है। रेलवे की जमीन कब्जा हो रही है बाउंड्री वाल टूट रहे हैं रेलवे का सामान लोग उठा उठा ले जा रहे हैं इस पर रोक लगाने वाला कोई भी नहीं है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के बैठक में सभी कर्मचारियों ने अपने समस्याओं से अवगत कराया महामंत्री विनोद राय ने कहा प्रशासन के समक्ष सभी बातों को हमेशा लिख करके उठाया जा रहा है और निदान कराने के लिए प्रयास रत है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ बैठक में एके सिंह संयुक्त महामंत्री डीके तिवारी संगठन मंत्री डी पी यादव संगठन मंत्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष आरके शर्मा सहायक मंत्री कुलदीप संयुक्त मंत्री कारखाना आर भट्ट संयुक्त महामंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर दीपक चौधरी जयसवाल जी निशांत मनी जयप्रकाश दयाशंकर चौधरी मुख्यालय मंडल मंत्री एसएससी अवस्थी अशोक कुमार संजीत हरिमोहन जी उपाध्यक्ष मुख्यालय मंडल रामप्रवेश उमेश सिंह ब्रिज वर्कशॉप राजेश सिंह इलेक्ट्रिक से और बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments