पूर्वोत्तर रेलवे के नए चेयरमैन विनय कुमार तिवारी के कार्यभार संभालने प्रांतिक उत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के लोगों ने उनका स्वागत किया और साथ ही पहले से चली आ रही कुछ समस्याओं के निवारण हेतु एक ज्ञापन भी दिया जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है
1-नेशनल पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किये जाय।
2- टिकट जाँच कर्मचारियों के स्थानांतरण द्वारा ( ट्रांसफर भत्ता के रूप में) को बचाने के लिए रेड एंड स्क्वाड आदि में स्थानांतरण तथा गाड़ियों के हेडक्वार्टर में रोटेशन किये जाय।
3- NDA की सीलिंग समाप्त कर एरियर सहित भुगतान की लंबित फ़ाइल को शीघ्र जारी किए जाए।
4- 14000 खाली पदों को अतिशीघ्र भर्ती किये जाय।
5- लोको पायलट के पद सरेंडर किये जा रहे है उन्हें तुरंत रोके जाय ।
6- गोरखपुर स्थित रेलवे के दोनों स्कूलों को चालू रखा जाय।
7-GIS(Group Insurance Scheme)का टेबुल जनवरी माह में ही पूर्व की भांति पूर्व वर्ष का जारी कराया जाय।
8- रिक्त पदों पर पद्दोन्ति उसी तिथि से दिए जाय जिस तिथि से पद रिक्त हुए हो।
9- गोरखपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01 से 09 तक सबवे बनाया जाय जैसे लखनऊ और कानपुर में है।
10- आवधिक स्थानांतरण कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए मार्च 2023 स्थगित किये जाय ।। 11- दिनांक 01.01. 2020 से 30 .06. 2021 के बीच सेवानिवृत्त /मृत्यु लगभग 265 कारखाना कर्मियों का रेलवे बोर्ड, दिनांक 17 .09.2020 के आदेशानुसार बड़े हुए DA पर अवकाश, नकदीकरण एवं ग्रेच्युटी का अंतर भुगतान लगभग 200 कर्मचारी का भुगतान नहीं हुआ इसको अतिशीघ्र कराया जाए।
12 रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारी के समस्याएं समयबद्ध निदान हेतु जारी कर्मचारी चार्टर को पुनः लागू कराया जाए।।
13. 4200 ग्रेड पे में तकनीकी संवर्ग के पूर्व के पद नाम था उसको अब वरिष्ठ तकनीशियन, फिटर, वेल्डर, कारपेंटर इत्यादि कर दिया गया है। संघ की मांग है कि पुनः MCM पद नाम रखा जाए ,क्योंकि अब ड्राइवर, लोको पायलट और गार्ड का ट्रेन मैनेजर नाम हो गया है ।।
14 - यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में बिना बोर्ड के आदेश के मौखिक रूप से आदेश देकर इंटेंसिव के प्रतिशत में कटौती की जा रही है। जीडीसी के अंतर्गत प्रमोशन जो रुका हुआ है तत्काल उसको कराया जाए ट्रैक मेंटेनर ओं की प्रमोशन तत्काल कराया जाए ट्रक मेंटेनर ओं का उत्पीड़न बंद किया जाए मिनिस्टीरियल स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाए पॉइंट्स मैन को 12 घंटा ड्यूटी ना कराया जाए रेलवे स्कूलों को और व्यवस्थाएं बड़ा ही जाए बंद ना किया जाए रेलवे कॉलोनी अति जर्जर व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराया जाए जीएम ऑफिस में मीटिंग हाल जो बना है रेलवे कर्मचारियों को भी आवंटित किया जाए ऑफीसर रेस्ट हाउस को भी रेलवे कर्मचारियों को कम पैसे में आवंटित किया जाए सभी मांगों को उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना है और आश्वासन दिया कि अमल में लाया जाएगा मिलने वालों में पीके सिंह संयुक्त महामंत्री मनोज द्विवेदी कोषाध्यक्ष सहायक महामंत्री ओपी सिंह ऐसी अवस्थी मंडल मंत्री मुख्यालय केएम मिश्रा मंडल मंत्री अकाउंट दीपक चौधरी संयुक्त मंत्री कारखाना कुलदीप मनी संयुक्त मंत्री कारखाना सतेंद्र गोस्वामी अंशुमन पाठक निशांत यादव दिनेश कुमार उमेश सिंह ब्रिज वर्कशॉप जय प्रकाश सिंह यांत्रिक कारखाना विक्रम जी लावी ब्रांच सतीश चंद्र श्रीवास्तव आकर खाना मंदिर सिद्ध कीजिए अरुण अग्रवाल जीमंडल अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments