Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नांगल के आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन


*नागल*
बुधवार को आर्य समाज बढेडी नागल द्वारा संत रविदास जयंती पर आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान आचार्य कर्मवीर ने संत रविदास के जीवन चरित्र व उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संत रविदास ने समाज से अज्ञानता, पाखंड व अंधविश्वास को मिटाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समाज के प्रति समर्पित कर दिया।  तथा अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। गुरु भक्ति में ही अपने जीवन को लगा दिया व्यक्ति के कर्म महत्वपूर्ण होते हैं जन्म नहीं।  उन्होंने अपने श्रेष्ठ कर्मों से समाज को नई दिशा दी। हमें ऐसे महान संत रविदास के जीवन से प्रेरणा और शिक्षा लेनी चाहिए। इस दौरान विक्रम सिंह, लोकेश, रमेश, रविन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सुखराम पाल, अमित, छोटा सिह, कृपाल सिंह, विजयपाल सिंह, अंजू, सन्तोष, कमलेश, अनिता, सागर, राजा, गगन आदि रहे।


Post a Comment

0 Comments