गोरखपुर 9 फरवरी 2022/ नांगलिया शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान का नवोदित प्रकल्प नेहा कला संगम गोरखपुर द्वारा आज नांगलिया परिसर स्थित हाॅल में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की याद में एक श्रद्धांजलि समा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा0 महेन्द्र अग्रवाल ने लता मंगेशकर जी को याद करते हुए कहा कि लता जी भारत का गौरव थीं और हमेशा रहेंगी उन्होंने अनेक प्रेरणालायी गाने गाकर राष्ट्रवाद की अलख जगायी ।उनके गाने दुनिया रहने तक गुनगुनाये जायेंगे और लोगों को सुकून और प्रेरणा देने का कार्य करते रहेंगे । गार्गी नांगलिया ने लता मंगेशकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतवासियों के प्रतिदिन के जीवनचर्या का हिस्सा बताया और कहा कि लता जी हर भारतवासी के दिल में है । देश के गिने चुने विज्ञान कथाकारों में शुमार युवा कथाकार अमित कुमार ने इस अवसर पर कहा कि लता जी ने अपने जीवन का सर्वस्व गायिकी को समर्पित कर दिया। और भारत के इतिहास में अमर हो गईं। ऋद्धांजलि सभा का संचालन नेहा कलासंगम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी मोहन आनन्द आजाद ने किया।इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर लताजी के चित्र पर ऋद्धा सुमन अर्पित किया जिनमें प्रमुख रुप से मधुसुदन पाण्डेय,दीपक सिंह, नरेन्द्र देव शुक्ल, चंदन कुमार, विन्ध्याचलजी ,सुदीप सिंह मनमोहनजी आदि कलाप्रेमी थे ।
0 Comments