Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बैक मैनेजर बन कर तीन लोगों से साढ़े आठ लाख की ठगी

चौरीचौरा । पीएनबी बैंक में अनुचर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग अपने आप को बैंक अधिकारी बता कर  तीन लोगों से क़रीब साढ़े आठ लाख रुपये लेकर गायब हो गया है । पीडित बेरोजगार इस ठगी का शिकार हो कर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा से गुहार लगा कर रुपये वापस पाने तथा ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । पीडित बेरोजगार युवकों ने शिकायत की एक-एक प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेज दिया है ।
पीड़ित बेरोजगार युवकों में इंद्रदेव  कुमार निवासी  जंगल रामगढ़ चंवरी लोनिया टोला  ने  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि खोराबार थाना अंतर्गत राम अवध नगर में आवास बना कर रहने वाले राम नाथ गुप्ता उर्फ धर्मवीर से किसी के माध्यम से मुलाकात हो गई और वे अपने आप को  बताया कि मै देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित  पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक हूँ । बैंक के चौरीचौरा, तारामंडल तथा कूडाघाट शाखा  में अनुचर रखने के लिए जगह रिक्त है ।  हमे और हमारे भाई शेषनाथ व अशोक कुमार   से बैंक में अनुचर की नौकरी दिलाने के नाम पर  साढ़े आठ लाख रुपये वसूल लिए । यह सभी पैसा अपने तथा अपने पुत्र के खाते में मंगवाया गया । पीड़ित ने बताया कि नौकरी के लिए जब हम लोग दबाव बनाए तो रामनाथ गुप्ता फरार हो गया । पता किया गया तो लोगों ने बताया कि यह फ्राड है और नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत से लोगों को ठगा है । पीडित ने खोराबार पुलिस पर आरोप लगाया कि हम लोग राम नाथ को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया तो फर्जी समझौता तैयार कराकर रामनाथ को भगा दिया गया । पीड़ित इन्द्रदेव, शेषनाथ तथा अशोक ने एसएसपी को पत्र सौंप कर रामनाथ को गिरफ्तार किया जाय और हम सभी का फंसा पैसा वापस कराया जाय ।
 तहसील ब्यूरो
धर्मेंद्र पटवा की रिपोर्ट मोतीराम अड्डा गोरखपुर**

Post a Comment

0 Comments