सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधान सभा 188 सीट से लड रहे पूर्व मंत्री विनोद सिंह अपने आवास पर पत्रकारो से मुखातिब हुए तथा कहा कि सुलतानपुर हमारे लिए केवल विधानसभा क्षेत्र नहीं बल्कि यहाँ का एक-एक घर हमारा परिवार है।उन्होंने कहा मैं आप को विश्वास दिलाता हूँ कि यहाँ के देवतुल्य और कर्मठ कार्यकर्ताओं व सम्मानित मतदाताओं के आशीर्वाद से एक नया इतिहास रचूंगा और फिर से सुलतानपुर में कमल को खिलाऊगा ।पूर्व मंत्री ने भाजपा के चुनाव निशान कमल के बटन पर वोट देने का अनुरोध किया।विनोद ने कहा कि आपका और आपके परिवार का वोट भाजपा को मजबूत तो करेगा साथ ही प्रदेश की बागडोर को सुरक्षित हाथों में सौंपेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश के माफियाओं पर जो कार्यवाही हुई है उससे वे परेशान हैं। या तो ऐसे लोग जेल में है या उन्होंने योगी जी के सीएम रहते प्रदेश में न आने की कसम खा रखी है। जनता तथा व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है । बीते पांच साल मे व्यवसाइयो से कोई रंगदारी नही मागी गई है । ऐसा तभी संभव हुआ जब योगी जी ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनोए खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि दस साल मे विकास का कोई काम नही किया गया ।उन्होने कहा कि पर्यटन मंत्री रहते हुए सुलतानपुर मे बिजेथुआ महावीरन समेत अन्य धार्मिक स्थलो को पर्यटन की दृष्टिकोण से विकसित किया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे सुलतानपुर ने एक अलग मुकाम कायम किया है ।डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को मकान, शौचालय की व्यवस्था तो करवाई ही साथ ही कोरोना महामारी के दौरान निःशुल्क राशन घर घर पहुंचाने की व्यवस्था करवाई है। उन्होंने कहा कि विधायक चुने जाने के बाद वे और सांसद मेनका गांधी मिलकर विधानसभा क्षेत्र विकास की रफ्तार और तेज करेंगे ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके। फिलहाल उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनके विधायक बनने के बाद किसी को भी निराश नही होना पड़ेगा और लोगों के सुख दुःख में वे सबसे पहले खड़े मिलेंगे।
0 Comments