वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के अवैध द्वव्य पदार्थ निष्कर्षण व बिक्री के रोकथाम के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 उदय प्रताप सिंह व का0 प्रमोद कुमार यादव के साथ तलाश वांछित अभियुक्त , चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर होकर पप्पू कटरा पादरी बाजार मे थे कि दो व्यक्ति पैदल पिपराईच की तरफ से आते दिखाई दिये । पुलिस वालो के नजदीक आने पर उक्त दोनो व्यक्ति पीछे मुड़कर भागना चाहे कि शक होने पर दोनो व्यक्ति को हमराहियान की मदद से पकड़ लिया गया तथा घबड़ाने का कारण पूछा गया उन दो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि साहब हम लोगो के पास नाजायज गाँजा है । दोनो व्यक्ति को पप्पू कटरा पादरी बाजार से समय करीब 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया । दोनो व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम समीम खान पुत्र गुलाम हुसैन निवासी लक्ष्मीटोला जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुरा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा विकाश सिंह पुत्र स्व0 रवि प्रताप सिंह निवासी पादरी बाजार जंगल तिकोनिया न0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से 2.500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(गांजा) बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 78/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 79/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments