राम वन गए, तभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम बन गए: राजकुमार गोयल
स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से चल रहे राष्ट्रीय संगठन हमारा परिवार के भिवानी संच की बैठक हिसार के श्री कृष्ण गोशाला एवं अनुसंधान केंद्र, क़ाबरेल गांव में आयोजित की गई । बैठक में भिवानी संच की 11 इकाइयों ( भिवानी, हांसी, हिसार,बवानीखेड़ा, चरखी दादरी, सफीदों, असंध , जींद,जुलाना, मातृशक्ति एवं युवाशक्ति) के प्रमुख कार्यकर्ता सहित 120 दायित्ववान कार्यकर्ताओ ने भाग लिया । बैठक का आयोजन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया गया । बैठक में प्रत्येक इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने इकाई में किए जा रहे सेवा कार्य और कार्य विस्तार हेतु आगामी योजना की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर हमारा परिवार संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक राजकुमार गोयल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने धर्म संस्कृति को बचाने के लिए हमें भगवान राम के आदर्शो को जीवन में उतारना होगा। भगवान राम ने जीवन में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसमें मर्यादा न हो। इसलिए भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। आगे राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा कि जिस तरह भगवान श्रीराम ने सभी सुख सुविधाओं, और क्षेत्र के मोह को त्याग कर 14 वर्ष का वनवास काटने वन गए, तभी मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बन गए । हम सबको उनके जीवन के आदर्शों को जीवन में आत्मसात कर विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक भाव रखकर आगे बढ़ना चाहिए । आगे राजकुमार गोयल जी ने
परिवार के सभी सदस्यों से अपने परिवार संग बैठकर भगवान राम के जीवन पर चर्चा करने की अपील की । इस अवसर पर हमारा परिवार संस्था के संस्थापक डॉक्टर सुरेंद्र जी ने "राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका" विषय पर अपना विचार रखा ।
भिवानी संच प्रमुख डॉ महेंद्र पवार जी ने नए दायित्व की घोषणा की । नई योजना अनुसार बहन ज्योति यादव को भिवानी संच मातृशक्ति प्रमुख, मनोज शर्मा भिवानी संच सह प्रमुख, राजकुमार शर्मा संरक्षक, भिवानी इकाई, गौरव पॉपली इकाई प्रमुख, भिवानी, कमलेश दलाल इकाई प्रमुख, मातृशक्ति भिवानी, सुशीला कौशिक, संरक्षिका मातृशक्ति भिवानी , दीपिका कौशिक शहर इकाई प्रमुख मातृशक्ति भिवानी मनोनीत किया गया । हिसार इकाई प्रमुख रति मुक्तेश्वर जी ने सभी कार्यकर्ताओं को बैठक के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश गाबा, एन. के महाजन, मनोज शर्मा, हरिकेश,ओमपाल,उपस्थित रहे ।
0 Comments