विधानसभा 317 सिसवा महराजगंज से निर्दल प्रत्यासी गौरीशंकर गुप्ता द्वारा महराजगंज में नामांकन किया गया जिसमे सिसवा महाराजगंज से हजारों की संख्या में साहू समाज के तथा अन्य लोग सम्मिलित हुए तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने हेतु संकल्प लिया । गौरीशंकर गुप्ता द्वारा बताया गया की मैं अपने विधान सभा छेत्र में विगत कई वर्षों से जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाकर उनके हर सुख दुःख में सम्मिलित होता रहता हू तथा जनता से मुझे पूरा सहयोग एवम प्यार मिल रहा है मैं पूर्ण विश्वास के साथ आशा करता हूं कि जनता के आशीर्वाद से इस बार मैं विधानसभा में पहुंचकर जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा।मैं एक फौजी हू मुझे देश और अपने जनता से बेहद प्यार है और उनके प्रति सदैव समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर साहू समाज महराजगंज के जिलाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री जी के गुप्त, संजय गुप्त, सी पी गुप्त, उदयराज गुप्त, गोविंद गुप्त, सी पी गुप्ता पूर्व सैनिक, राजकुमार गुप्ता पूर्व सैनिक,खुशहाल गुप्ता ,गोवर्धन गुप्ता तथा हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments