इस समय जहां बारिश, कोहरा और बर्फीली हवाओं ने काफी ठंड का माहौल बना रखा है, वही 2022 के चुनाव ने आम जनमानस में जोश और गर्मी भी ला दी है ।
आज तमाम पार्टियां और उनके प्रत्याशी विकास का वादा कर रहे हैं । यूपी के चुनाव में गोरखपुर का अपना एक अलग महत्व है क्योंकि यह मुख्यमंत्री का शहर होने के नाते हमेशा चर्चा में रहता है ।
अन्य विधानसभा सीटों की तरह गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा की सीट में भी काफी प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं जहां तेजी से बढ़ता हुआ एक नाम मोहम्मद इस्लाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है । मोहम्मद इस्लाम ए आई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष होने के साथ-साथ गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी भी हैं ।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने क्षेत्र का दौरा किया और देखा कि जो लोग पिछले कई सालों से विकास का दावा कर रहे हैं उनके दावे खोखले हैं । वास्तव में विकास नाम की कोई चिड़िया गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के जंगल में आज तक उतरीही नहीं है ।
मैंने जब लोगों से बातचीत की तो उनकी कई समस्याएं सामने आई और उसी को मैंने अपने चुनाव का मुद्दा बनाया जिसमें से मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन को समय अनुसार लोगों तक कैंप लगाकर उपलब्ध कराना,
छात्र-छात्राओं को रोजगार का अवसर दिलाने के लिए स्थानीय स्तर पर कैंप लगाना और पूंजी पतियों से निवेश करवाना,
अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय की स्थापना करना,
लावारिस और अनाथ लाशों को उनके धार्मिक रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार कराना,
विगत कई वर्षों से बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे इस इलाके को बाढ़ से सुरक्षित कराना ,
कामगार बुनकरों के समाप्त हो चुके कारोबार को पुनर्स्थापना के साथ फिक्स रेट पर बिजली मुहैया कराना,
नौजवानों के लिए लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना करवाना,
महिलाओं के मान सम्मान के लिए क्षेत्र में निगरानी समिति का गठन करवाना ,
प्राइमरी पाठशाला में पठन-पाठन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित कार्रवाई करना,
ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले इंटर व डिग्री कॉलेजों में शिक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए प्रबंध समितियों से संवाद करना और उचित कार्रवाई कराना,
ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को आवासीय सुविधाओं का लाभ पहुंचाना ,
गरीब असहाय लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कर उन्हें उन्हें अधिकार दिलाना,
गरीब घर की लड़कियों का सामूहिक रूप से विवाह करवाना,
ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारे के दुश्मन लोगों द्वारा फैलाए गए जात पात धर्म की दीवार को गिराना और सबसे मेलजोल कर रहने का माहौल बनाना,
बच्चियों के लिए निशुल्क ट्यूशन सेंटर की स्थापना करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कराना आदि सम्मिलित है ।
कई और सवालों के पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि देखिए मैं लच्छेदार बातों से जनता को मोहने से ज्यादा अच्छा काम करके दिखाना पसंद करता हूं । मैं चाहता हूं कि जनता मुझे मौका दें और मैं वह सारे काम करूं जो आज तक लोगों ने सिर्फ वादे किए हैं पूरा कभी नहीं किया ।मूल धारा में पीछे रह गई जनता का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है ।
0 Comments