Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग की कार्यवाही में लगभ 30000 किग्रा लहन नष्ट एंव 45 भट्ठियों को तोड़ा गया

  जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत  *आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी , शुभम राय एंव आयुष सिंह*   के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज *दिनाँक 17/02/22* को  *थाना राजघाट* अन्तर्गत चकरा दोयम में *जेसीबी लगवाकर* दबिश की कार्यवाही की गयी । दबिश के दौरान  लगभग 30000 किग्रा लहन नष्ट किया गयाएंव  45 भट्ठियों को तोड़ा गया एंव 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया..इसके पूर्व कल श म को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय सदर के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा दबिश की कार्यवाही कर 3000 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की गयी थी एंव एक अभियुक्त पकड़ा गया था । उसी पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर आज की कार्यवाही की गयीं है..

Post a Comment

0 Comments