जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत *आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी , शुभम राय एंव आयुष सिंह* के साथ अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज *दिनाँक 17/02/22* को *थाना राजघाट* अन्तर्गत चकरा दोयम में *जेसीबी लगवाकर* दबिश की कार्यवाही की गयी । दबिश के दौरान लगभग 30000 किग्रा लहन नष्ट किया गयाएंव 45 भट्ठियों को तोड़ा गया एंव 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया..इसके पूर्व कल श म को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय सदर के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा दबिश की कार्यवाही कर 3000 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद की गयी थी एंव एक अभियुक्त पकड़ा गया था । उसी पकड़े गये अभियुक्त की निशानदेही पर आज की कार्यवाही की गयीं है..
0 Comments